खालिदा जिया की तबीयत में सुधार, अप्रैल में लौट सकती हैं बांग्लादेश

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की प्रमुख खालिदा जिया की तबीयत में सुधार हो रहा है और वह अप्रैल के मध्य में लंदन से बांग्लादेश लौट सकती हैं. BNP के एक वरिष्ठ नेता ने सोमवार को यह जानकारी दी. हालांकि, उनकी वापसी की सटीक तारीख को लेकर अब भी अनिश्चितता बनी हुई है.

BNP महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने बताया कि 79 वर्षीय जिया इस समय लंदन में अपने परिवार के साथ ईद मना रही हैं. उन्होंने कहा कि यह तीसरा मौका है जब जिया लंदन में ईद मना रही हैं. इससे पहले वह 2015 और 2017 में भी ईद के अवसर पर लंदन में थीं.

डॉक्टरों ने दिया बड़ा अपडेट
लंदन से यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश से बात करते हुए जिया के निजी चिकित्सक ए. जेड. एम. जाहिद हुसैन ने कहा कि उनकी तबीयत फिलहाल स्थिर है. डॉक्टर हुसैन के अनुसार, उन्हें 25 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर पर ही इलाज दिया जा रहा है. उनकी स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और वह डॉक्टरों की देखरेख में हैं.

क्या जल्द लौटेंगी खालिदा जिया?
डॉ. जाहिद हुसैन से जब जिया की वापसी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह ईद के बाद किसी भी समय बांग्लादेश लौट सकती हैं. हालांकि, उनकी वापसी का फैसला मेडिकल बोर्ड की सलाह पर निर्भर करेगा. BNP महासचिव मिर्जा फखरुल ने भी कहा कि फिलहाल पार्टी को उनकी वापसी की सटीक तारीख की जानकारी नहीं है.

जनवरी में इलाज के लिए गई थीं लंदन
गौरतलब है कि खालिदा जिया 8 जनवरी को बेहतर इलाज के लिए लंदन गई थीं और वहां लंदन क्लिनिक में भर्ती रही थीं. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वह अपने बड़े बेटे और BNP के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान के घर में रह रही हैं. 79 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री लंबे समय से कई गंभीर बीमारियों से जूझ रही हैं.

भ्रष्टाचार के मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत
इस बीच, इस महीने की शुरुआत में बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के उस फैसले को बरकरार रखा, जिसमें खालिदा जिया को एक भ्रष्टाचार मामले में बरी कर दिया गया था. इससे पहले निचली अदालत ने उन्हें सात साल की सजा सुनाई थी. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से BNP के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच खुशी की लहर है, वहीं पार्टी उनकी जल्द वापसी की तैयारी में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें:

तीन दिग्गज सितारे, फिर भी फ्लॉप हुई फिल्म! ‘नो प्रॉब्लम’ ने क्यों किया निराश