फ्लाइट के लिए ऑनलाइन बुक टिकट करने के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, नही तो हो सकता है भारी नुकसान

इंटरनेट के जमाने में हर चीज online होती है, छोटे से छोटा पेमेंट हो या फिर कोई टिकट की बुकिंग सभी चीजें घर बैठे बैठे होने लगी है। अक्सर ऑनलाइन आपको कुछ न कुछ ऑनलाइन पेमेंट पर आपको कुछ बंपर ऑफर्स भी दिखते रहते है, ऑफर्स की वजह से लोग पहले से ही अपनी एडवांस टिकट भी करने लगते है। बाद में महंगी पड़ने के डर से लोग ऐसा करते है। क्या आपको पता है ये आपके लिए बेहद खतरनाक हो सकता है और आपको मिनटों में कंगाल बना सकता है। ऑनलाइन बुकिंग फ्रॉड आजकल बहुत से लोगों को अपना शिकार बना रहे है।

सस्ते टिकट का लालच

स्कैमर्स का निशाना हीरा है ऑनलाइन स्कैम करना तो ये लोगों को ऑफर देते हैं कि किसी भी फ्लाइट टिकट पर बड़ी छूट मिल रही है जिसकी समय सीमा कुछ हो देर की है और इसे जल्दी बुक करें कुछ उस तरह का ऑफर दिखाई देगा। फिर आ भी इस मौके को गंवाना नही चाहते है और उसका शिकार बन जाते है। इसको जांचे पहले की क्या ये जानकारी सही है या गलत।

वेबसाइट सिक्योरिटी

फ्लाइट की टिकट की बुकिंग से पहले और साइट पर पेमेंट से पहले, साइट के यूआरएल में जाकर उसका  https चेक करें। यदि उसमें https प्रदर्शित नही हो रहा है तो आप समझ जाएं की साइट पेमेंट करने के लिए सुरक्षित नहीं है।

नियम पढ़े

साइट पर बुकिंग करने से पहले,  नियम व शर्तों के बारे में पूरी जानकारी को हासिल करें। रिफंड पॉलिसी और कैंसिलेशन प्रोसेस व चार्ज को जरूर चेक करें।

पेमेंट का माध्यम

पेमेंट करें तो पेमेंट option को जरूर check करें कि इसकी साइट पर पेमेंट किस मोड से स्वीकार होगा ये भी देखें, क्रिप्टोकरेंसी मसे जुड़े पेमेंट का ऑप्शन अगर नजर आता है तो सतर्क हो जाएं।

यह भी पढ़े:मोबाइल को दिन रात अपने आप से चिपका कर रखने वाले लोगों के लिए जरुरी जानकारी, जानें