दोस्तो आप सभी जानते है कि एक मनुष्य शरीर में रक्त का कितना महत्व होता है । रक्त हमारे पूरे शरीर में निरंतर दौड़ता रहता है । कई बार चोट लगने या अन्य किसी बीमारी के दौरान आयी शारीरिक कमजोरी के कारण ब्लड की जरूरत होती है।लेकिन गलत खून चढ़ाने की वजह से मरीज की हालत सुधरने की जगह और बिगड़ जाती है। अगर कभी आपके घर में भी कोई बीमार पड़ जाए या किसी ऑपरेशन कि दौरान अचानक खून चढ़वाने की जरुरत आ पड़े तो ऐसी स्तिथि में ये कुछ जरुरी बातें हमेशा ध्यान रखें।
इन बातों का रखें ध्यान:
# खून चढ़वाने से पहले ये तसल्ली जरूर कर लें कि वो हमेशा लाइसेंस वाले या प्रामाणिक ब्लड बैंक से ही ख़रीदा गया हो।
# ब्लड चढ़वाने से पहले ब्लड बैग पर लिखी एक्सपायरी डेट देख लें। कभी भी ब्लड वाले बैग को गंदे हाथों से न छुएं। उसे छूते समय कोशिश करें कि आपके हाथ हमेशा साफ हो।
# ब्लड को अस्पताल ले जाते समय इस बात की सावधानी हमेशा बरतनी चाहिए की उसका तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक बना रहें।