करीना कपूर और करिश्मा कपूर बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने कपूर खानदान का नाम और ऊंचा किया है। दोनों बहनों ने अपने अभिनय करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है। हाल में ही दोनों बहनें टीवी के लोकप्रिय कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में पहुंची थीं। इस दौरान दोनों बहनों ने एक दूसरे को लेकर काफी राज भी खोले। इस बीच एक खास सेगमेंट के दौरान करीना ने खुलासा करते हुए बताया कि उनका पहला बॉलीवुड क्रश कौन था।
सलमान खान हैं करीना के पहले बॉलीवुड क्रश
कपिल शर्मा का द ग्रेट इंडियन कपिल शो एक बार फिर से नेटफ्लिक्स पर शुरू हो चुका है। इस शो के नए एपिसोड में दोनों कपूर बहनों ने अपनी जबर्दस्त ऊर्जा से शो में चार चांद लगा दिए। करीना और करिश्मा ने शो के दौरान कई राज भी खोले। शो के दौरान दोनों बहनों ने कुछ मजेदार गेम भी खेले। शो के दौरान जब करीना ने अपने राज खोले तब करिश्मा ने नॉइस कैंसलिंग हेडफोन पहन रखे थे। इस दौरान जब करीना से उनका पहला बॉलीवुड क्रश पूछा गया, तो उन्होंने तुरंत सलमान खान का नाम लिया।
करीना ने करिश्मा की सबसे बुरी फिल्म का किया जिक्र
इस शो के बीच में करीना ने अपनी बहन करिश्मा की सबसे खराब फिल्म और बचकाने से किरदार को लेकर भी बात की। बकिंघम मर्डर्स अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें फिल्म पापी गुड़िया में करिश्मा का किरदार सबसे बचकाना लगता है। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी बहन को तैयार होने में बहुत समय लगता है और यह उनकी सबसे ज्यादा परेशान करने वाली आदत है। इसके अलावा उन्होंने बहन की फिल्म मैदान-ए-जंग को करिश्मा की सबसे खराब फिल्म बताया।
दादा राज कपूर से दोनों बहनें हुईं प्रेरित
इस पर करिश्मा ने बताया कि वह अपनी बहन को अक्सर अपनी फिल्में देखने के लिए भेजती हैं। उन्होंने कहा, “मैंने बेबो को अपनी कई फिल्में देखने के लिए भेजा है, और वह अक्सर वापस आकर कहती है, ‘तुमने मुझे कितनी खराब फिल्म दिखाई। मुझे कई बार वहां से निकलना पड़ा।” इस दौरान दोनों बहनों ने अपने दादा राज कपूर को भी याद किया और कहा कि उन्होंने कैसे उन्हें बॉलीवुड में अपना करियर बनाने और कपूर विरासत को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए प्रेरित किया। बात करें दोनों बहनों के वर्क फ्रंट की, तो करीना बकिंघम मर्डर्स के बाद जल्द ही सिंघम अगेन में नजर आएंगी। वहीं, करिश्मा आखिरी बार फिल्म मर्डर मुबारक में नजर आई थीं।
यह भी पढ़े :-
रतन टाटा ने सभी नियमों का पालन करते हुए टाटा समूह की कार्यशैली में सुधार किया : अमित शाह