कंगना ने राहुल गांधी की तस्वीर पोस्ट कर लिखा- बिना जाति पूछे जाति गणना करानी है

मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत एक बार फिर चर्चा में हैं। कंगना रनौत ने नेता विपक्ष राहुल गांधी पर एक और बार निशाना साधते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो पोस्ट की जो मिनटों में वायरल हो गई और अब कंगना रनौत सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं।

फोटो में राहुल गांधी एक मुस्लिमों द्वारा आमतौर पर पहनी जाने वाली टोपी लगाए और माथे पर चंदन और टीका लगाए नजर आ रहे हैं। उन्होंने गले में क्रॉस भी पहना हुआ है। सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की इस मॉर्फ्ड फोटो को पोस्ट किए जाने की वजह से कंगना रनौत की भारी ट्रोलिंग हो रही है। कंगना रनौत ने इस पोस्ट के नीचे कैप्शन में लिखा, जाति जीवी जिसे बिना जाति पूछे जाति गणना करानी है। दरअसल मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत संसद में दिए राहुल गांधी के उस बयान पर कटाक्ष कर रही थीं जिसमें उन्होंने जाति जनगणना की बात कही थी।

कंगना रनौत की इसी इंस्टा स्टोरी पर ढेरों लोगों ने उन्हें घेरते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है। तमाम लोगों ने कंगना रनौत को ट्रोल बताया है जो कि भारतीय संसद के लिए उचित नहीं हैं। एक एक्स यूजर ने लिखा, कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर राहुल गांधी की एक शर्मनाक बिलो द बेल्ट मॉर्फ्ड इमेज पोस्ट की है। इस बार उन्हें कोर्ट में घसीटा जाना चाहिए, सिर्फ ऑनलाइन एफआईआर से काम नहीं चलेगा। यह पूरी तरह पागलपन है और इस बार उन्हें बिना सजा के छोड़ा नहीं जा सकता है। दूसरे यूजर ने इसी मामले पर लिखा, लोग देख रहे हैं… वो तुम्हारी नफरत का जवाब जरूर देंगे। एक शख्स ने ट्वीट किया, कंगना रनौत ने जाति जनगणना वाले मुद्दे पर राहुल गांधी का मजाक बनाया है, लेकिन उनके खुद के खाते में तेजस, धाकड़ और थलाइवी जैसी तमाम फ्लॉप फिल्में हैं। खुद कई बार फेल होने के बाद अब उसे दूसरों को ट्रोल करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। राहुल गांधी एक चर्चित नेता हैं और उन्हें डिफेंस की जरूरत नहीं है। एक यूजर ने लिखा- धिक्कार है कंगना तुम पर।

यह भी पढ़े :-

अयोध्या बलात्कार मामले के दोषियों को ऐसी सजा मिलेगी कि उनकी ‘पुश्तें’ भी याद रखेंगी : बृजेश पाठक