कमलनाथ की मंच से पुलिस को खुली चेतावनी – “अपनी वर्दी सुरक्षित रखिए

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को छिंदवाड़ा के हर्रई पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए पुलिस प्रशासन को खुली चेतावनी दे दी। मंच से बोलते हुए उन्होंने थाना इंचार्ज (टीआई) पर सीधा निशाना साधा और कहा कि “अपनी वर्दी सुरक्षित रखिए, हमारा भी समय आएगा!”

कमलनाथ ने पुलिसकर्मियों को फटकारते हुए कहा कि वे अपनी वर्दी की इज्जत करें और बीजेपी का बिल्ला जेब में न रखें। उन्होंने मंच से यह तक कह दिया कि “कुछ लोग बीजेपी का बिल्ला छुपाकर रखते हैं, लेकिन यह टीआई तो इसे खुलेआम लगा रहा है!”

टीआई को मंच से खुली चेतावनी
कमलनाथ ने जनसभा में कहा –
“मैं पुलिस वालों से कहता हूं, सबसे पहले आप अपनी वर्दी की इज्जत करें। टीआई कहां है? कान खोलकर सुन लें कि आपकी वर्दी कितने दिन रहेगी? हमारा भी समय आएगा, तब हम भी देखेंगे!”

इस बयान के बाद सभा में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर तालियां बजाईं, जबकि प्रशासनिक अधिकारियों में हलचल मच गई।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की थी टीआई की शिकायत
दरअसल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ से शिकायत की थी कि पुलिस उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज कर रही है और उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है। इसी के जवाब में कमलनाथ ने मंच से पुलिस प्रशासन पर हमला बोल दिया।

उन्होंने आगे कहा –
“मध्य प्रदेश देश का सबसे भ्रष्ट प्रदेश बन चुका है। बीजेपी सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है। पूरे देश में जितना भ्रष्टाचार नहीं है, उससे ज्यादा यहां हो रहा है।”

“हर्रई आकर जवानी याद आ गई!”
कमलनाथ ने अपने भाषण के दौरान हर्रई से अपने पुराने रिश्तों को याद किया और कहा –
“यहां आकर मुझे अपनी जवानी याद आ गई। 80 के दशक में जब हम नर्सिंगपुर जाते थे, तो पता ही नहीं चलता था कि कब हर्रई आया और कब गया।”

उन्होंने अपने पुराने कामों को गिनाते हुए जनता को याद दिलाया कि कैसे उन्होंने क्षेत्र के लिए विद्युतीकरण का काम किया और विकास के कई प्रयास किए।

युवाओं के भविष्य पर जताई चिंता
कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में सबसे बड़ी चुनौती युवाओं के भविष्य की है।
“हमारा नौजवान आज भटक रहा है। यही नौजवान हमारे हर्रई और जिले का निर्माण करेगा। अगर इनका भविष्य अंधेरे में रहा, तो फिर क्षेत्र का विकास कैसे होगा?”

उन्होंने जनता से अपील की कि आने वाले चुनावों के लिए तैयार रहें और सरकार को जवाब दें।

बयान से गरमाई सियासत!
कमलनाथ के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।
उनके इस सख्त रुख से बीजेपी और पुलिस प्रशासन दोनों पर दबाव बढ़ गया है। अब देखना होगा कि प्रदेश की राजनीति इस चेतावनी पर कैसी प्रतिक्रिया देती है!

यह भी पढ़ें:

अगर खांसी लंबे समय तक बनी रहे, तो ये हो सकते हैं गंभीर कारण