नाग अश्विन द्वारा लिखित और निर्देशित प्रभास की लेटेस्ट साइंस-फाई एक्शन फिल्म, ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर थकने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म को रिलीज हुए एक महीना हो गया है और ये अब भी करोड़ों में कलेक्शन कर रही है. इसी के साथ फिल्म ने साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. फिलहाल ‘कल्कि 2898 एडी’ की कमाई की रफ्तार पर अभी ब्रेक लगता हुआ नजर नहीं आ रहा. चलिए यहां जानते हैं ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के 30वें दिन कितना कलेक्शन किया है? ‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून को पांच भाषाओं में रिलीज हुई थी.
इस एपिस साइंस फिक्शन का जादू खूब चला और इस दर्शको ने खूब प्यार भी दिया. फिल्म को सिनेमाघरों में धमाल मचाते हुए अब एक महीना हो गया है लेकिन ये बॉकस ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है और शानदार कमाई भी कर रही है. इस फिल्म ने अब तक कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. इतना ही नहीं ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बड़े बजट और सितारों से सजी फिल्मों के लिए नए बेंचमार्क भी सेट कर दिए हैं.वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 414.85 करोड़, दूसरे हफ्ते में 128.5 करोड़, तीसरे हफ्ते में 56.1 करोड़ और चौथे हफ्ते में 24.4 करोड़ की कमाई की. वहीं अब ये फिल्म रिलीज के पांचवें हफ्ते में एंट्री कर चुकी है. इसी के साथ ‘कल्कि 2898 एडी’ की रिलीज के 30वें दिन यानी पांचवें फ्राइडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के 30वें दिन यानी पांचवें शुक्रवार को 1.25 करोड़ की कमाई की है.
इसी के साथ ‘कल्कि 2898 एडी’ का 30 दिनों का कुल कलेक्शन अब 625.10 करोड़ रुपये हो गया है. ‘कल्कि 2898 एडी’ बेशक सिनेमाघरों में अभी भी दर्शकों को खींच रही है लेकिन फिल्म को रिलीज हुए एक महीना हो गया है और अब इसकी कमाई की रफ्तार भी धीमी पड़ती जा रही है. ऐसे में घटती कमाई के साथ ‘कल्कि 2898 एडी’ के लिए शाहरुख खान की साल 2023 की ब्लॉकबस्टर जवान के भारतीय लाइफ टाइम कलेक्शन 643.87 के रिकॉर्ड को तोडऩा मुश्किल होगा.
हालांकि ‘कल्कि 2898 एडी’ को जवान को मात देने के लिए अब बस 18 करोड़ की जरूरत है लेकिन प्रभास स्टारर फिल्म के लिए ये आंकड़ा छूना थोड़ा मुश्किल लग रहा है. वहीं अब सिनेमाघरों में डेडपूल एंड वूल्वरीन भी रिलीज हो चुकी है. ऐसे में ‘कल्कि 2898 एडी’ के लिए आगे की राह काफी मुश्किल हो गई है.बता दें कि ‘कल्कि 2898 एडी’ का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है. फिल्म में अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दीपिका पादुकोण और प्रभास ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में मृणाल ठाकुर, विजय देवरकोंडा, रामगोपाल वर्मा, दुलकर सलमान ने कैमियो किया है.
यह भी पढ़े :-