बॉलीवुड की चहेती अदाकारा काजोल ने हाल ही में न्यूज़18 राइजिंग भारत समिट 2025 में शिरकत की, जहाँ उन्होंने अपने करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों से पर्दा उठाया। अक्सर ऐसा कहा जाता रहा है कि सनी देओल की 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर: एक प्रेम कथा में अमीषा पटेल से पहले काजोल को ‘सकीना’ के किरदार के लिए अप्रोच किया गया था। लेकिन अब खुद काजोल ने इन अटकलों को पूरी तरह से नकार दिया है।
काजोल ने साफ कहा,
“मुझे ‘गदर’ कभी ऑफर ही नहीं हुई थी। ये बस एक अफवाह थी।”
🎬 कई हिट फिल्मों को कह चुकी हैं ‘ना’
काजोल ने बातचीत में ये भी स्वीकारा कि उन्हें कई फिल्में ऑफर हुई थीं, जिन्हें उन्होंने अलग-अलग कारणों से ठुकरा दिया। हालांकि उन्होंने किसी फिल्म का नाम नहीं लिया, लेकिन इतना ज़रूर कहा कि कुछ फिल्में हिट रहीं और कुछ फ्लॉप। काजोल ने इस बात पर ज़ोर दिया कि
“जो काम मैंने किया ही नहीं, उसका क्रेडिट कैसे ले सकती हूं?”
🧬 क्यों नहीं लगातीं ‘सरनेम’?
इंटरव्यू के दौरान काजोल ने ये भी बताया कि वह अपने नाम के साथ कभी ‘सरनेम’ क्यों नहीं जोड़तीं। उन्होंने कहा कि वो अपने खानदानी नाम के दबाव से बचना चाहती थीं।
उनकी मां, दिग्गज अभिनेत्री तनुजा, और उनके नाना-नानी भी फिल्मों की दुनिया के नामचीन चेहरे थे। ऐसे में काजोल ने तय किया कि वह खुद की पहचान बनाएंगी।
“मैं चाहती थी कि लोग मुझे सिर्फ काजोल के नाम से जानें। मैं किसी विरासत का बोझ लेकर नहीं चलना चाहती थी। खुद के प्रति सच्ची रहना ही मेरे लिए ज़रूरी था।”
यह भी पढ़ें:
ईडन गार्डन्स में सन्नाटा! चैंपियन KKR के मैच में आधा स्टेडियम भी नहीं भरा