डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए बस 2 घंटे ही काफी है और साथ में है और भी कई कोर्स

दुनिया में अब छोटी हो या बड़ी कंपनियों के साथ  सभी कमेंट मार्केटिंग के लिए ई-मेल मार्केटिंग, पीपीसी कैंपेन, गूगल एड, एसईओ, इंफ्लुएंसर मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग जैसे टूल्स का इस्तेमाल करते है। ऐसा माना जा रहा है की डिजिटल मार्केटिंग की इंडस्ट्री आने वाले एक दशक में 1.3 ट्रिलियन यूएस डॉलर की हो सकती है। अगर आप भी किसी बिजनेस को लेकर में सफल नही हो पा रहे है तो अब अगर आप कोई स्टार्टअप लेकर आना चाहते हैं, और आप ग्रोथ करना चाहते है तो अब आपको सफलता का 2 घंटे का Digital marketing Workshop जरूर join कर लेना चाहिए। जिसकी फीस मात्रा 199 रुपये है ये आपको 10 हजार से अधिक फायदे भी दे रहा है।इसे युवा, बिजनेसमैन, गृहिणी या छात्र-छात्राएं कोई भी ज्वाइन कर सकता है। यहां आप आज की डिजिटल होती इंडस्ट्री में अपने प्रोडक्ट को कैसे मार्केट करना और इससे जुड़ी अन्य जानकारी आप सीख सकेंगे। इस वर्कशॉप में डिजिटल मार्केटिंग के पॉपुलर टूल्स का इस्तेमाल करना भी सीख सकते है। ये वर्कशॉप हर वर्ग के लिये ओपन की जा रही है।

अगर किसी युवा को जिसने मास्टर क्लास अटेम्प्ट की है या फिर सफलता के किसी भी digital marketing course  में रुचि है। वो अगर मनचाहे कोर्स में दाखिला लेना चाहते है तो उस पर कोर्स फीस अदा करते समय 5000 रुपये की छूट मिलेगी।

सफलता के digital marketing course  में दाखिला लेने वाले युवा स्पोकन इंग्लिश expert हिमांशु अरोरा का spoken English program जिसकी कीमत 5,999 है फ्री में इस कोर्स को ले सकते हैं।

ग्रेजुएशन कर चुके लोगो की लिए अपने कॅरिअर को लेकर जो लोग चिंताओं से घिरे हैं तो अब इन ग्रेजुएट्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है। एडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप चाहे तो घर बैठे हीखुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग- ग्राफिक डिजाइन के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। आप अपने फोन में safalta app download कर भी इन courses से जुड़ सकते हैं।

यह भी पढ़े: