रुपहले पर्दे पर 6 साल बाद आ रही है जूनियर एनटीआर की सोलो फिल्म

देवरा लेकर आ रहे हैं जूनियर एनटीआर के रास्ते में एक बहुत बड़ा स्पीड ब्रेकर भी है पंगा यह है कि उनके पिछले डायरेक्टर राजामौली थे और राजामौली का नाम तेलुगू इंडस्ट्री में एक मिटक के साथ भी जुड़ा हुआ है जिसे उनकी इंडस्ट्री में राजामौली का श्राप कहा जाता है। ट्रिपल आर स्टार जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म देवरा रिलीज के लिए तैयार है 27 सितंबर को सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही है इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस जानवी कपूर और विलन का रोल निभा रहे हैं सैफ अली खान।

तेलुगू इंडस्ट्री के टॉप अभिनेताओं में से एक है जूनियर एनटीआर हिंदी सिनेमा पांच भाषाओं में रिलीज होने जा रही है देवरा हिंदी ऑडियंस को साथ लेना चाहते हैं उत्तर भारत की हिंदी मार्केट में पहले से पॉपुलर अपनी डब फिल्मों के जूनियर एनटीआर ने अपनी सॉलिड पहचान बना रखी है ऊपर से ट्रिपल आर के प्रमोशन के समय उनकी दमदार साफ हिंदी ने भी जनता को इंप्रेस किया और फिर देवरा के प्रोमोज और ट्रेलर में उन्होंने अपनी ही आवाज में अच्छी हिंदी डबिंग की है।

इन सारी पॉजिटिव चीजों के भरोसे जूनियर एनटीआर देवड़ा को हिंदी ही नहीं बल्कि सभी भाषाओं में एक बड़ी हिट बनते देखना चाहेंगे लेकिन उनके रास्ते में एक बहुत बड़ा स्पीड ब्रेकर भी है पंगा यह है कि उनके पिछले डायरेक्टर स राजामौली थे और राजामौली का नाम तेलुगू इंडस्ट्री में एक मिथक के साथ भी जुड़ा है जिसे उनकी इंडस्ट्री में राजामौली का श्राप कहा जाता है।

क्या है एसएस राजामौली का श्राप।
RRR , बाहुबली और मगधीरा सुमित राजामौली ने कुल 12 फिल्में बनाई है और यह सभी एक से बढ़कर एक हिट बनी है मगर इन सभी फिल्मों में राजामौली की हीरो रहे एक्टर ने जब अपनी अगली फिल्म दूसरे डायरेक्टर के साथ की तो उसकी फिल्में चली ही नहीं बल्कि अधिकतर मौका पर राजामौली के साथ फिल्म के बाद उनके अभिनेताओं की अगली फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप रही है।

जूनियर एनटीआर के साथ सबसे ज्यादा हुआ यह संयोग।
एसएस राजामौली ने अपनी दूसरी फिल्में सिम्हाद्री 2002 में फिर से जूनियर एनटीआर को हीरो लिया इस बार कामयाबी इतनी बड़ी थी कि सिम्हाद्री 2002 की सबसे बड़ी तेलुगू फिल्म बन गई मगर इसके बाद जब जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म आंध्र वाला 2004 रिलीज हुई तो एक बार फिर से उन्हें बॉक्स ऑफिस पर बड़ा फैलियर देखना पड़ा यहां से लोगों ने यह पैटर्न नोटिस करना शुरू किया कि राजामौली के साथ काम करने वाले उनके हीरो की अगली फिल्में फ्लॉप हो रही है।

एसएस राजामौली के सभी हीरोज के साथ हुआ यह पंगा।
राजामौली की तीसरी फिल्म साईं 2004 के हीरो नितिन की भी अगली फिल्म फ्लॉप रही थी ट्रिपल आर से पहले रामचरण ने राजामौली के साथ फिल्म मगधीरा में काम किया था मगर राजामौली के साथ दोनों ही फिल्मों के बाद रामचरण की अगली फिल्में फ्लॉप ही नहीं बल्कि डिजास्टर साबित हुई।

ऐसे ही एसएस राजामौली की कई फिल्मों आई जो उनकी हीरो उसके लिए तो काफी अच्छी रहे लेकिन उनके अभिनेताओं के अगली फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप रही है इसीलिए तेलुगू इंडस्ट्री में एसएस राजामौली को एक मिथक के तौर पर के द्वारा श्राप माना जाता है।