जो रूट ने तोड़ा ब्रायन लारा का ये बड़ा रिकॉर्ड

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रूट पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं और एक के बाद एक कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे एजबेस्टन टेस्ट में रूट ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा है। इसी के साथ उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

रूट ने एजबेस्टन टेस्ट में अबतक 81 गेंद पर चार चौके की मदद से 58 रन बना लिए हैं। इसी के साथ वे टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सातवें स्थान पर आ गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने ब्रायन लारा को पछाड़ा है। रूट ने अबतक 143 टेस्ट मैचों की 261 पारियों में 50.20 की शानदार औसत से 11998 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 63 अर्धशतक और 32 शतक ठोके हैं।
लारा ने अपने करियर में 131 टेस्ट मैचों की 232 पारियों में 52.89 की शानदार औसत से 11953 रन बनाए थे। इस दौरान लारा ने 48 अर्धशतक और 34 शतक जड़े थे। इन शतकों में 9 दोहरे शतक भी शामिल हैं। लारा अब आठवें नंबर पर खिसक गए हैं। इससे पहले रूट ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपॉल (11867) को पछाड़ा था।
टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले प्लेयर
सचिन तेंदुलकर – 15,921 (329 पारियां)
रिकी पोंटिंग – 13,378 (287 पारियां)
जैक्स कैलिस – 13,289 (280 पारियां)
राहुल द्रविड़ – 13,288 (286 पारियां)
एलेस्टेयर कुक – 12,472 (291 पारियां)
कुमार संगकारा – 12,400 (233 पारियां)
जो रूट – 11998* (261 पारियां)
ब्रायन लारा- 11953 (232 पारियां)

अब रूट की नज़रें श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के रिकॉर्ड पर होंगी। संगकारा ने 233 पारियों में 12,400 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन बनाए हैं। सचिन ने अपने करियर में 51 शतक और 68 अर्धशतक ठोके हैं। लिस्ट में दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 168 टेस्ट में 13378 रन बनाए हैं। उन्होंने 41 शतक और 62 अर्धशतक लगाए। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस ने 166 मैचों में 13289 रन जोड़े थे। उन्होंने 45 शतक और 58 अर्धशतक ठोके। वहीं पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ चौथे स्थान पर हैं। द्रविड़ के बल्ले से 164 टेस्ट में 13288 रन बनाए थे।