जितेश शर्मा की समझदारी से पलटा RCB का मैच, राजस्थान रॉयल्स को मिली हार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 में आखिरकार वो कर ही दिखाया, जिसकी उसे सबसे ज्यादा जरूरत थी। इस सीजन में बेंगलुरु हर मैच को बाहर जाकर जीत रही थी, लेकिन अपने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इसे चौथी कोशिश में जाकर जीत मिली। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली इस जीत में टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक जड़ा और फिर दिग्गज पेसर जॉश हेजलवुड ने 19वें ओवर में शानदार वापसी की। लेकिन असल में मैच पलटा जितेश शर्मा के एक फैसले से, जिन्होंने बेंगलुरु के लिए जीत का दरवाजा खोला।

24 अप्रैल 2025 को खेले गए इस मुकाबले में बेंगलुरु के लिए विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने बेहतरीन अर्धशतक बनाए, जबकि जितेश शर्मा ने अंतिम ओवरों में सिर्फ 10 गेंदों में 20 रन बनाए और टीम को 205 रन तक पहुंचाया। राजस्थान रॉयल्स को 206 रन का लक्ष्य चाहिए था और एक समय पर टीम बेहतरीन स्थिति में दिख रही थी। पिछले 2 मैचों में हार के लिए जिम्मेदार ठहराए गए ध्रुव जुरेल, अपनी टीम को जीत की ओर ले जाते हुए नजर आ रहे थे।

जितेश की समझदारी से पलटा मैच

लेकिन पारी के 19वें ओवर में मैच पलट गया, जब जॉश हेजलवुड ने पहले जुरेल और फिर जोफ्रा आर्चर के विकेट लिए, जबकि सिर्फ 1 रन दिया। वाहवाही तो हेजलवुड को मिली, लेकिन इसमें जितेश शर्मा की भूमिका अहम थी। दरअसल, 19वें ओवर की तीसरी गेंद एक वाइड-यॉर्कर थी, जिसे जुरेल खेल नहीं पाए और गेंद विकेटकीपर जितेश के ग्लव्स में चली गई।

हर कोई अगली गेंद की तैयारी कर रहा था, लेकिन जितेश ने अपील की। यह देखकर सभी हैरान थे कि वो क्यों अपील कर रहे हैं, लेकिन जितेश ने कप्तान रजत पाटीदार को समझाया कि गेंद बल्ले के पिछले हिस्से से लगी थी। पाटीदार ने उनकी बात मानी और रिव्यू लिया, जिसमें रिप्ले और स्नीकोमीटर की तस्वीर ने ये साबित कर दिया कि गेंद बैट के पिछले हिस्से को छू रही थी। इसके बाद जुरेल 34 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हो गए।

RCB को मिली जीत

यह विकेट इसलिए अहम था क्योंकि जितेश शर्मा ने पिछले ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंदों पर 22 रन बटोरे थे, और तब उनकी टीम को 10 गेंदों में सिर्फ 17 रन चाहिए थे। जुरेल के आउट होते ही बेंगलुरु ने वापसी की। हेजलवुड ने अगली गेंद पर एक और विकेट लिया और फिर आखिरी ओवर में यश दयाल ने 17 रन की आवश्यकता को पूरा नहीं होने दिया।

यह इस सीजन में दूसरा मौका था जब जितेश शर्मा की समझदारी से बेंगलुरु को विकेट मिला था। इससे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी उन्होंने ही रिव्यू लिया था, जिसके चलते रायन रिकलटन का विकेट मिला था।

यह भी पढ़ें:

बिहार होमगार्ड एडमिट कार्ड 2025 जारी, यहां जानें डाउनलोड कैसे करें