JIPMAT शहर सूचना पर्ची 2024 jipmat.nta.ac.in पर जारी, डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक

National testing agency द्वारा आयोजित की जारी परीक्षा JIPMAT 2024 का नया अपडेट आ चुका है जिसमें सिटी इंटिमेशन स्लिप को जारी कर दिया गया है. NTA ने अपनी तरफ से नोटिस के माध्यम से यह बताया है की JIPMAT 2024 admit card आना अभी बाकी है.

सभी उम्मीदवारों के लिए यह उस शहर की अग्रिम सूचना है जिसमें exam centre निर्धारित किए गए है। JIPMAT 2024 admit card बाद में जारी किया जाएगा.

NTA नोटिस ने ये बात स्पष्ट की है, कि यह जिपमैट 2024 admit card नहीं है। यह चयन के लिए अग्रिम सूचना के लिए जारी नोटिस है अभ्यर्थियों की सहायता के लिए उस शहर का विवरण जिसमें परीक्षा केंद्र स्थित होगा। जिपमैट 2024 admit card बाद में जारी किया जाएगा।NTA दो अंतरराष्ट्रीय स्थानों सहित देशभर के लगभग 73 शहरों में विभिन्न centres पर परीक्षा आयोजित कराई जाने की योजना है।

यह परीक्षा 6 जून, 2024 को निर्धारित की गई है इसको कंप्यूटर आधारित परीक्षण मोड में कराया गया जायेगा इसका समय दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी।

  • सिटी इंटिमेशन स्लिप check करने का प्रोसेस
  • यहां पर आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट jipmat.nta.ac.in को open करना होगा
  • Homepage पर “JIPMAT – 2024 सिटी अलॉटमेंट” link पर click करें.
  • फिर आपकी screen पर कैंडीडेट्स login page open हो जायेगा.
  • Login करने के लिए अपना application number और DOB  को दर्ज करें.
  • Login करने के बाद, JIPMAT 2024 शहर सिटी इंटिमेशन स्लिप आपको दिखाई पड़ेगा.
  • JIPMAT सिटी इंटिमेशन स्लिप को यहां से आप download कर लीजिए.
  • आगे की जरूरत के लिए printout निकाल लें.

यह भी पढ़े:बिभव कुमार के वकील ने कोर्ट में पेश की अपनी दलीलें, कोर्ट में ही स्वाति मालीवाल के निकले आंसू