फिल्म इंडस्ट्री के नामी लेखक जावेद अख्तर अपनी बातों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। वह देश और राजनीति को लेकर अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटते। उन्होंने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ट्वीट किया, जिसके बाद कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। मगर जावेद अख्तर ने इतिहास और राजनीति की कम समझ रखने वालों को करारा जवाब देकर उनका मुंह बंद किया।
जावेद ने किया था ये ट्वीट
जावेद अख्तर ने ट्वीट किया, ‘मुझे भारतीय नागरिक होने पर गर्व है और अपनी आखिरी सांस तक ऐसा ही रहूंगा, लेकिन जो बिडेन के साथ मेरी एक चीज कॉमन है। हम दोनों के पास अमेरिका का अगला राष्ट्रपति बनने की समान संभावना है।’ इस ट्वीट के बाद लोगों ने पाकिस्तान और बहुत कुछ कह कर उनकी आलोचना शुरू कर दी। मगर जावेद ने उन्हें खरी खोटी सुनाने वालों को करारा जवाब दिया है।
जावेद की पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘आपके पिता ने पाकिस्तान बनाने में अहम भूमिका निभाई थी, जिससे कि सिर्फ मुसलमानों के अहम राष्ट्र हो सके, फिर अच्छे लेखन की आड़ में उन्होंने भारत में रहना चुना। आप गद्दार के बेटे हैं, जिसने हमारे देश को धर्म के आधार पर बांटा। अब आप कुछ भी कहें, लेकिन सच यही है।’
जावेद अख्तर ने लगाई यूजर की क्लास
यूजर के पोस्ट पर पलटवार करते हुए जावेद ने उसे ज्ञान भरा जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ‘यह तय कर पाना मुश्किल है कि आप पूरी तरह से अनजान हैं या बेवकूफ हैं। मेरा परिवार 1857 से स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हुआ। उन्होंने तब जेल और काला पानी की सजा को भुगता, जब आपके बाप-दादा अंग्रेज सरकार के जूते चाट रहे थे।’
मिशेल ओबामा को लेकर किया गया ये ट्वीट
एक यूजर ने जावेद से पूछा कि राष्ट्रपति के लिए वह मिशेल ओबामा के बारे में क्या सोचते हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले भी कई बार अपनी राय व्यक्त की है और अब भी इस पर कायम हूं कि एकमात्र व्यक्ति जो अमेरिका को ट्रम्प से बचा सकता है, वे मिशेल ओबामा हैं।’
हालांकि, जावेद के इस ट्वीट पर ही एक अन्य ने कमेंट किया कि लगता है वह (जावेद) मिशेल ओबामा को पसंद करते हैं। इस पोस्ट के जवाब में बॉलीवुड के इस दिग्गज राइटर ने लिखा, ‘यह आपके परिवार का गैर-जिम्मेदाराना रवैया है कि उन्होंने अभी तक आपको किसी मैंटल हॉस्पिटल नहीं भेजा। आप बीमार हैं और आपको मदद की जरूरत है।’