कपिल के शो में जान्हवी पहुंची राजकुमार राव के साथ, कपिल के सवालों के जवाब में जान्हवी ने कुछ इस अंदाज में दिया जवाब…

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में जान्हवी कपूर और राजकुमार राव नजर आए। हाल ही में दोनों की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में ये दोनो साथ साथ दिखेंगे और फिलहाल उसके प्रमोशन को लेकर ये दोनो ही बिजी हैं।कपिल के शो में जान्हवी और राजकुमार राव ने कपिल के साथ में खूब मस्ती की और उनसे बातचीत के दौरान कुछ बातें अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी शेयर की, इसी दौरान कपिल शर्मा ने जान्हवी के साथ मिलकर ठाहकों  से हंसा हंसा कर लोगों को लोटपोट कर दिया और जैसा की कपिल किसी को भी छोड़ते नही है ठीक उसी तरह एक्ट्रेस की जीभरकर खिंचाई कर डाली।

बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती जान्हवी कपूर की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ रिलीज हो चुकी है, अभिनेता राजकुमार राव के साथ जान्हवी नजर आ रही हैं। दर्शकों की माने तो यह फिल्म लोगो को काफी पसंद आ रही है। फिल्म को प्रमोट करने के लिए जान्हवी और राजकुमार राव ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में भी गई।

कपिल शर्मा के आउच गए सवाल पर जान्हवी ने भी खुलकर जवाब दिया। कपिल के कुछ सवालों का जवाब देते समय जान्हवी कपूर ने मुस्कुरा कर जवाब दिया जिस पर उन्होंने कहा की, ‘मैं जिस भी शिखर पर हूं खुश हूं’। सोशल मीडिया पर जान्हवी का ये वायरल हो चुका है।

पहले भी जान्हवी राजकुमार के साथ काम कर चुकी है इस फिल्म का नाम रूही था जिसने दोनो एक साथ नजर आए थे। फिर एक बार दोनो मिस्टर एंड मिसेज माही में साथ काम कर रहे हैं। कपिल ने इस बात को लेकर भी खिंचाई की उन्होंने राजकुमार राव से पूछा कि जान्हवी ने भूत बनकर ज्यादा डराया या फिर पत्नी बनकर? इस पर राजकुमार राव कहते हैं- चाहे भूतनी हो या बीवी हो, प्यार तो सेम ही है।जान्हवी कपूर इस शो के दौरान अपने स्कूल के दिनों की बातें करती नजर आईं। साथ ही अपने करियर के बारे में भी कई खुलासे किए।

यह भी पढ़े:कालें दाग धब्बों से छुटकारा पाने के लिए ये घरेलू उपाय हैं फायदेमंद