महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भले ही सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं पर घरेलू फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तीन क्रिकेटर वसीम जाफर चेतेश्वर पुजारा और मनोज तिवारी रनों के मामले में उनसे कहीं आगे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट वनडे और टी20 को मिलाकर कुल 34357 रन बनाए हैं और कोई अन्य बल्लेबाज इसके करीब भी नहीं हैं। वहीं दूसरे नंबर पर चल रहे श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज कुमार संगकारा 28016 रन बनाकर दूसरे नंबर पर है पर घरेलू फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जाफर, चेतेश्वर पुजारा और तिवारी उनसे रनों के साथ ही सभी मामलों में आगे हैं।
सचिन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 118 मैच खेलने के बाद कुल 9677 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने 33 शतक के साथ ही सबसे अधिक 233 रनों का स्कोर बनाया। वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भारतीय वसीम जाफर हैं। जाफर ने 186 मुकाबले खेलने के बाद 14609 रन बनाए हैं। 301 रन उनका सबसे अधिक स्कोर रहा। इस दोरान जाफर ने ने 46 शतक और 65 अर्धशतक लगाये।
वहीं फर्स्ट क्लास रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पुजारा हैं। पुजारा ने 160 मुकाबले खेलने के बाद इस 13201 रन बनाए हैं। इसमें 40 शतक के साथ ही 352 रन का सबसे अधिक स्कोर है जबकि तीसरे नंबर पर रहे मनोज तिवारी ने 140 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेलकर नाबाद 303 के सबसे अधिक स्कोर के साथ ही 9810 रन बनाये हैं। इस प्रकार सचिन 9677 रनों के साथ चौथे नंबर पर हैं।
यह भी पढ़े :-
अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने ट्रंप को दी हत्या की गंभीर चेतावनी, ईरान से खतरे का संकेत