‘खतरों के खिलाड़ी’ का हिस्सा बनने जा रही है जैकी श्रॉफ की लाडली

अभिनेता जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ इन दिनों सुर्खियों में है।आपको बता दें की कृष्णा श्रॉफ जोकि जैकी श्रॉफ की लाडली बेटी है वो अब किसी टीवी शो में भाग लेने जा रही हैं। कृष्णा रोहति शेट्टी के मशहूर शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ से अपना डेब्यू करने जा रही हैं। इस शो को लेकर वे उनमें अलग उत्साह नजर आ रहा हैं। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी कुछ बातों जैसे फिल्मों में काम नहीं करने तक के फैसलों के बारे में बातें करती नजर आईं।

जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ से पूछा गया कि ज्यादातर लोग उन्हें जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर श्रॉफ की बहन के नाम से ही बुलाते हैं तब उन्हें यह सुनकर कैसा लगता है। इसके जवाब में कृष्णा श्रॉफ का कहना है की ‘मुझे बिल्कुल भी बुरा या अजीब नहीं लगता है। वे मेरे पिता और भाई हैं। मैं धीरे-धीरे अपनी पहचान बनाने में जुटी हूं और जल्द ही अपनी अलग पहचान भी बना लूंगी’।

बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ हैं जोकि इन दिनों सोशल मीडिया पर आप देख सकते है इनके लाखों से ज्यादा सब्सक्राइबर है। देखा जाए तो अपने भाई की तरह कृष्णा श्रॉफ भी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव है। फिल्मों में बात करने के काम पर उनका जवाब कुछ इस तरह मिला , ‘मैं सिर्फ अपने आप के साथ सहज होती हूं। मैं कोई और किरदार नहीं निभा सकती हूं इसलिए मैंने आजतक फिल्मों से दुरी बनाए रखा है’

यह भी पढ़े:बॉलीवुड के अभिनेता गोविंदा कुछ इस अंदाज में पीएम मोदी के साथ दिया पोज, कहा – ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है