मजेदार जोक्स: तिजोरी पर लिखा था तोड़ने की जरूरत नहीं

छेदी लाल : जल्दी से एक गिलास जूस
दो, लड़ाई होने वाली है।
एक गिलास जूस पीने के बाद…
छेदी लाल : एक गिलास और जूस
दो, लड़ाई होने वाली है।
जूसवाला : लड़ाई कब होगी ? ? ?
छेदी लाल : जब तुम पैसे मांगोगे |
🤣🤣🤣🤣😝😝😝

*********************************************

प्यार तो उससे, “उसी दिन हो
गया था…
“जब बचपन में 26 जनवरी को “
निकलने वाली स्कूल
रैली वो चिल्लाकर बोली कि…
“Sir… देखो ना
ये लड़का हांथ पकड़ कर नहीं चल
रहा है….!
😜😜😝😝🤣🤣🤣🤣

*********************************************

माँ : रो क्यूं रहे हो।
बेटा: पापा ने मुझे किस नहीं किया।
माँ तुमने पापा को पहाड़े नहीं सुनाये होंगे।
बेटा: कामवाली ने कौन से
सुनाये थे ।।
😝😝😝😝😝😂😂

*********************************************

कल रास्ते में स्कूल में साथ पढ़ने
वाली एक लड़की दिखी
मैंने पूछ लिया :
“तुम्हें याद है हम साथ में पढ़ते थे”
उसने जवाब दिया,
” पढ़ती तो मैं थी,
तू तो मुर्गा बनता था “
फीलिंग घनघोर बेइज़्ज़ती।
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

*********************************************

गधा: मेरा मालिक मुझे बहुत
पीटता है
कुत्ता: तुम भाग क्यो नही जाते
गधा: मालिक की खुबसूरत लडकी
जब पढाई नही
करती तो वो कहता है कि
“तेरी शादी गधे से कर दूंगा
बस इसी उम्मीद से टिका हूँ।
😂😂😂😂😂😂😝

*********************************************

80% लड़के
देर रात इसलिए जागते है क्योंकि उनके अंदर से
आवाज आती रहती है सोना मत भाई उसका मैसेज आता ही होगा..।
😂😂😂😂😂😂😂

*********************************************

तिजोरी पर लिखा था
तोड़ने की जरूरत नहीं, बटन
‘दबाओ खुल जाएगी।’
बटन दबाते ही पुलिस आ गई…😎
पुलिसः तुम्हें अपनी सफाई में
कुछ कहना है?
चोरः मां कसम, आज इंसानियत पर
से विश्वास उठ गया!😁😁😁😁😁😁😁

जोक्स: गांव में हुई शर्मनाक घटना पुत्र ने सोते हुए पिता