सिर्फ ट्रेलर था, पिक्चर अभी बाकी है” – मोदी सरकार की पाकिस्तान पर चोट

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में गुस्से की आग भड़क चुकी है। 28 मासूम लोगों की जान जाने के बाद अब सिर्फ देश की जनता ही नहीं, बल्कि केंद्र सरकार भी खुलकर मैदान में आ चुकी है। पाकिस्तान की इस कायराना हरकत के बाद भारत ने अब निर्णायक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

💣 पाकिस्तान ने खुद अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी
22 अप्रैल को हुए इस हमले के बाद से ही दिल्ली में आपात बैठकों का दौर चल रहा है। CCS (कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी) की बैठक में लिए गए फैसले साफ इशारा करते हैं कि पाकिस्तान को इस बार उसकी औकात दिखा दी जाएगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चेताया:

“इस बार ऐसा जवाब दिया जाएगा जिसे पूरी दुनिया देखेगी।”

गृह मंत्री अमित शाह का दो टूक:

“आतंकी चाहे जहां छिपे हों, बख्शे नहीं जाएंगे।”

🌊 पानी भी बंद, रास्ता भी बंद – भारत का डिप्लोमैटिक स्ट्राइक
भारत ने सिंधु जल समझौते को स्थगित कर पाकिस्तान की धड़कनें तेज़ कर दी हैं। पाकिस्तान की 80% खेती सिंधु नदी पर निर्भर है, और अब यह पानी रोकने की तैयारी है।

सिर्फ इतना ही नहीं, अटारी बॉर्डर को भी तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है और पाकिस्तान के रक्षा, नौसेना, वायु सलाहकारों को देश छोड़ने का आदेश दिया गया है।

✈️ पाकिस्तान को डर सताने लगा – कहीं फिर से न गूंजे एयरस्ट्राइक की गूंज
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री और पूर्व राजदूत तक अब खुलकर कह रहे हैं कि भारत इस बार कोई बड़ी कार्रवाई करने वाला है।

“बालाकोट से बड़ी स्ट्राइक हो सकती है!” – अब्दुल बासित (पूर्व पाक राजदूत)
“हम हाई अलर्ट पर हैं!” – ख्वाजा आसिफ (पाक रक्षा मंत्री)

🇮🇳 देश एकजुट, सरकार सख्त – अबकी बार नहीं छोड़ेंगे!
प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को “ट्रेलर” दिखा दिया है। उन्होंने संकेत दे दिया है कि अबकी बार बात सिर्फ कड़ी निंदा तक सीमित नहीं रहेगी – अब जवाब ‘लाइनों’ में नहीं, एक्शन में मिलेगा।

यह भी पढ़ें:

वरुण धवन की हिट मशीन स्ट्रीक, जो सुपरस्टार्स भी नहीं दोहरा पाए