नींबू ही नही बल्कि इसके बीजों में भी है कई छिपे हुए गुण, जानिए क्या है फायदे

नींबू का इस्तेमाल हम सभी के घरों में ही होता है इसका इस्तेमाल से हम खाने को तो स्वादिष्ट बनते ही है साथ ही इस गर्मी के मौसम में नींबू का इस्तेमाल हम भरभर कर करते है  यह शरीर की सेहत हो या फिर त्वचा से दोनो के लिए बहुत से पहुंचाने में मदद करता है. लोग नींबू का रस और छिलका तो इस्तेमाल कर ही लेते हैं, आपको बता दें की इसके बीज के भी बढ़े ही फायदे हैं, नींबू के बीज से जुड़े कई कई फायदे है, नींबू के बीज का सेवन हमारे शरीर के लिए बेहद ही लाभदायक होता है. ऐसा माना जाता है कि अगर आप नींबू के एक या दो बीज नींबू के रस या फिर पानी के साथ निगल जाएं तो इससे आपका शरीर डिटॉक्सिफाई हो जाता है. आइए जानते हैं इसके कई फायदे के बारे में,

स्किन के लिए है फायदेमंद

नींबू के रस से लेकर इसके छिलके और बीज तीनों का ही उपयोग हमारी त्वचा के लिए फायदेमंद माना जाता हैं. आपको बता दें की नींबू के बीज में हमारी स्किन को एक्सफोलिएट करने की कैपेसिटी होती है. नींबू के बीज में विटामिन सी पाया जाता है.आप अपनी को त्वचा स्क्रब करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

एंटीबैक्‍टीरियल की तरह इस्तेमाल कर सकते है

आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके बीज  एंटीबैक्‍टीरियल की तरह इस्तेमाल किए जा सकते हैं। नींबू के बीज को इकट्ठा कर, 1 लीटर पानी केसाठ डालकर उबालें। पानी आधा रह जाने पर ठंडा करें और स्‍प्रे बॉटल में भर लें। इसका इस्‍तेमाल त्‍वचा पर कर सकती हैं। मच्छरों के काटने की जगह पर और खुजली में भी इस एंटीबैक्‍टीरियल स्‍प्रे का इस्‍तेमाल राहत दिलाने में मददगार है।

नेल फंगस का उपचार

नेल इनफेक्शन की समस्या से जो कुछ लोग भी पीड़ित रहते हैं उन्हें नींबू के बीज का पेस्ट लगाने से फायदा मिलेगा. इस पेस्ट में दो बूंद टी ट्री एसेंशियल ऑयल भी मिक्स कर और लगाए बेहतर परिणाम मिलेंगे।

यह भी पढ़े:छोटे छोटे मील के सेवन से सेहत को होने वाले फायदें