आईपीएल 2025 में बीती रात सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया, लेकिन बारिश ने पूरे मैच का रंग फीका कर दिया। मैच बिना किसी नतीजे के रद्द हो गया और दोनों टीमों को 1-1 अंक देकर संतोष करना पड़ा। इसी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। हालांकि इस मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
ईशान किशन ने रचा इतिहास:
हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की पारी के दौरान ईशान किशन को विकेटकीपिंग करते देखा गया। इस दौरान उन्होंने विकेट के पीछे कमाल करते हुए करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल और केएल राहुल के कैच लपके। किशन अब आईपीएल के 17 साल के इतिहास में किसी भी टीम के टॉप-4 बल्लेबाजों के कैच पकड़ने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं।
दिल्ली ने बनाए 133 रन:
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर सिर्फ 133 रन बनाए। टीम की ओर से आशुतोष शर्मा ने 26 गेंदों में 41 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 41 रनों की अहम पारी खेली।
सनराइजर्स की बैटिंग लाइनअप को देखते हुए यह टारगेट काफी आसान लग रहा था और जीत के प्रबल दावेदार भी वही थे। मगर बारिश ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और मुकाबला रद्द हो गया। इसी के साथ हैदराबाद की टीम टूर्नामेंट से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई।
यह भी पढ़ें: