क्या Tim Cook छोड़ने जा रहे हैं Apple, जानिए क्या है इस न्यूज का सच?

iPhone, iPad और MacBook जैसे प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Apple Inc के सीईओ टिम कुक क्या अब रिटायरमेंट लेने जा रहे हैं? कंपनी के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स के जाने के बाद बहुत अहम मोड़ पर 2011 में कंपनी के सीईओ की जिम्मेदारी संभालने वाले टिम कुक की विदाई से जुड़ी खबरों में आखिर कितनी सच्चाई है.

टिम कुक ने Apple में 1998 में नौकरी शुरू की थी. दुनिया को 2007 में पहला iPhone देने से लेकर 2024 में आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च करने तक में उनकी अहम भूमिका रही है. आज वह 64 साल के हो चुके हैं, ऐसे में कंपनी में उनके उत्तराधिकारी को चुनने की खबरों पर लगातार चर्चा हो रही है.

क्या टिम कुक की हो रही है विदाई?

Tim Cook की लीडरशिप में Apple आज मल्टी ट्रिलियन डॉलर की कंपनी बन चुकी है. अमेरिका और पश्चिमी देशों से बाहर नए बाजारों में कंपनी ने अपने बाजार का विस्तार उन्हीं के कार्यकाल में किया है. लेकिन 2024 में ये दावा किया गया कि एपल इंक अब भविष्य की ओर देख रही है. वह इसके लिए टिम कुक के बाद कंपनी और ब्रांड की ग्रोथ स्टोरी पर फोकस कर रही है. कुल मिलाकर उनके उत्तराधिकारी की खोज जोरों शोरों से जारी है.

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर टिम कुक की ओर भी लंबे समय तक कुछ नहीं कहा गया. अब जब उन्हें मीडिया के सामने अपनी बात रखने का मौका मिला, तो उन्होंने इस मुद्दे पर खुलकर बात की.

विदाई को लेकर Tim Cook ने क्या कहा

हाल में Wired के साथ एक बातचीत में Tim Cook ने अपने फ्यूचर प्लान और एपल से विदाई जैसे मुद्दों पर खुलकर बात की. Tim Cook ने अपने जवाब की शुरुआत इस तरह की कि हाल-फिलहाल में उनसे कई बार एपल छोड़ने को लेकर भी सवाल किया गया और अब उन्हें इसकी आदत हो चुकी है. आखिर Tim Cook का एपल को छोड़ना एक अरबों डॉलर का सवाल है.

Tim Cook ने अपने जवाब से इस सवाल की तस्वीर को काफी हद तक साफ किया है. उन्होंने कहा कि जिस दिन उनकी अंतरात्मा ये कहेगी ‘यही वह मौका है’, तब वह एपल को छोड़ देंगे, नहीं तो तब तक वह कंपनी में काम करते रहेंगे. उसके बाद ही वह अपनी अगली जर्नी पर फोकस करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि एपल जैसी कंपनी में काम करना असल में एक लाइफटाइम प्रिवलेज है.

Tim Cook, एपल में काम करने से पहले Compaq, Intelligent Electronics और IBM जैसी कंपनियों में काम कर चुके थे. हालांकि Tim Cook के जवाब से ये साफ है कि एपल को जब तक उनकी जिम्मेदारी संभालने वाला सही कैंडिडेट नहीं मिल जाता, वह इस पद पर बने रहेंगे.

यह भी पढ़े :-

अगर आप भी वॉट्सऐप यूज करते हैं तो ये जानकारी आपके लिए है, इस नए साल में होगा कुछ नया बदलाव