कही आपके कटे फटे और काले होंठ का कारण लिपस्टिक का इस्तेमाल तो नही

खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं हर प्रयास करती है खास कर लड़कियां कोने लिए नए-नए प्रोडक्ट का इस्तेमाल करन से चूकती नही है अपने वो चाहती है की उनका चेहरा हमेशा ही सुंदर दिखे वो और सुंदर बनना चाहती है. अब सुंदर दिखने के लिए अपने होंठों पर लिपस्टिक लगाती है आप देख सकते है लिपस्टिक लगाना अब ज्यादातर लोगों को एक आदत बन गई है. रोजाना अपने होठों पर लिपस्टिक लगाना सेहत और शरीर के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है जीहां ये सच है, लिपस्टिक का रंग और ब्रांड कुछ भी हो लिपस्टिक के साइड़ इफेक्ट्स आपको देखने को मिल सकते है। आइए जानते है लिपस्टिक लगाने के नुकसान के बारे में,

टॉक्सिन

आपको जानकर हैरानी होगी की लिपस्टिक में ऐसे कई केमिकल्स होते है जो हमारे शरीर के लिए बेहद खतरनाक होते है। लिपस्टिक को होंठों पर इस्तेमाल किया जाता है इसकी वजह से ये आपके पेट में भी जा सकता है, महिलाएं इन केमिकेक्स को निगल जाती हैं। लिपस्टिक खरीदने से पहले इसके लिस्ट जरूर चेक करें।

स्किन एलर्जी

कभी कभी लिपस्टिक के इस्तेमाल से होठों पर  दाने और आसपास खुजली महसूस होने लगती है। लिपस्टिक में केमिकल बिस्मथ ऑक्सीक्लोराइड होता है। यह कार्सिनोजेनिक होता है।

लिप्स ड्राइनेस

लिपस्टिक लगाने से इसमें आया जाने वाला मॉम होठों को रूखा बना देते हैं. लिपस्टिक के इस्तेमाल से होंठ काले हो जाते हैं. लिपस्टिक के बार-बार इस्तेमाल से होठों की लाइन गहरी होने जाती है।

होंठों फट जाते है

लिपस्टिक मार्केट में कई प्रकार की मिलती है जैसे की मैट, क्रीमी मैट या फिर लिक्विड यह होंठों को कोई नमी नहीं है। रूखा-सूखा बनाने में योगदान देती है. लिपस्टिक रोज लगाने से होंठों की परत पर असर पड़ता है लिप्स अपनी नमी को को देते है।

यह भी पढ़े:क्या आप भी अपने चेहरे पर रगड़ रगड़ कर करते है साबुन का इस्तेमाल, तो हो जाए सावधान