इमरान हाशमी की रोमांटिक छवि सिर्फ फिल्मों तक? पर्सनल लाइफ में हैं बेहद शर्मीले

बॉलीवुड में रोमांस और किसिंग सीन से मशहूर हुए इमरान हाशमी की असल जिंदगी उनकी फिल्मों से बिलकुल अलग है। पर्दे पर कई एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस करने वाले इमरान अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा लाइमलाइट से दूर रखते हैं। उनकी पत्नी परवीन साहनी भी ग्लैमर की दुनिया से कोसों दूर रहना पसंद करती हैं। पेशे से टीचर परवीन और इमरान की शादी को 18 साल हो चुके हैं, लेकिन उनकी लव स्टोरी इससे भी पुरानी है।

6.5 साल तक किया डेट, फिर बनीं हमसफर
इमरान और परवीन की लव स्टोरी बेहद खास रही है। दोनों ने करीब साढ़े छह साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर साल 2006 में शादी के बंधन में बंध गए। दिलचस्प बात ये है कि जब इनका रिश्ता शुरू हुआ था, तब इमरान इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे थे। उनकी शुरुआती फिल्में ज्यादा सफल नहीं हो रही थीं, लेकिन परवीन ने हमेशा उनका साथ दिया। शादी के कुछ सालों बाद तक भी इमरान को इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा, लेकिन दोनों ने हर मुश्किल वक्त को साथ में पार किया।

लाइमलाइट से दूरी, फैमिली फर्स्ट!
इमरान हाशमी और उनकी पत्नी परवीन को शायद ही कभी साथ में स्पॉट किया जाता है। दोनों बेहद प्राइवेट लाइफ जीते हैं और पब्लिक इवेंट्स से दूरी बनाए रखते हैं। उनकी शादी से उन्हें एक बेटा अयान हाशमी भी है, जो अब बड़ा हो चुका है।

ना गिफ्ट, ना डिनर डेट – इमरान हैं अन-रोमांटिक हसबैंड!
इमरान ने एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि वो पर्सनल लाइफ में बिल्कुल भी रोमांटिक नहीं हैं। उन्होंने कहा था कि उन्होंने अपनी पत्नी को शादी के बाद कोई महंगा गिफ्ट नहीं दिया, न ही कैंडललाइट डिनर पर ले गए। वो असल जिंदगी में काफी शर्मीले हैं और फिल्मों में जो इमेज बनी है, वो सिर्फ एक किरदार है।

इमरान हाशमी का नया सफर
अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो इमरान हाशमी पिछली बार सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ में बतौर विलेन नजर आए थे, जिसमें उनके अभिनय को काफी सराहा गया। अब वो अपनी अगली फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ की तैयारी में जुटे हैं। साथ ही उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में भी कदम रखने की कोशिश की है।

यह भी पढ़ें:

ईद पर 9 दिन की छुट्टी, फिर भी बढ़ती महंगाई से बेहाल बांग्लादेश