भारत-पाक तनाव के बीच ईरान बना ‘शांति दूत’, अराघची ने की अपील

भारत-पाक तनाव के बीच ईरान शांति दूत बनकर सामने आया है। पहलगाम हमले के बाद ईरान ने अपने विदेश मंत्री अब्बास अराघची को पाकिस्तान भेजा है। अराघची ने सोमवार को भारत और पाकिस्तान दोनों देशों से संयम बरतने और तनाव को बढ़ने से रोकने की अपील की। पाकिस्तान पहुंचकर उन्होंने वहां के शीर्ष नेताओं के साथ गहन चर्चा की।

पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के मुताबिक, अराघची और उप प्रधानमंत्री मोहम्मद इशाक डार ने दक्षिण एशिया में बनी तनावपूर्ण स्थिति और अमेरिका-ईरान वार्ता पर विचारों का आदान-प्रदान किया। दोनों ने सहमति जताई कि जटिल मुद्दों को बातचीत और कूटनीति के जरिए ही सुलझाया जा सकता है। पाकिस्तान दौरा पूरा करने के बाद अराघची अब नई दिल्ली आएंगे, जहां भारतीय अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे।

पाक में अराघची ने क्या कहा?
अराघची की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। पाकिस्तान पहुंचकर अराघची ने कहा, “इस क्षेत्र की स्थिति ईरान के लिए बेहद अहम है। हम सभी पक्षों से संयम बरतने और तनाव को और बढ़ने से रोकने का आग्रह करते हैं।”

भारत को दी धमकी
इशाक डार ने अराघची से कहा, “अगर भारत कोई दुस्साहस करता है तो हम उसका जवाब पूरी ताकत से देंगे।” सरकारी रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, डार ने दक्षिण एशिया में बने तनाव पर पाकिस्तान की चिंताओं को साझा किया और इसके लिए भारत के कथित उकसावे को जिम्मेदार ठहराया।

डार ने पहलगाम हमले से पाकिस्तान को अलग करते हुए भारत के आरोपों को नकार दिया और इस घटना की अंतरराष्ट्रीय, पारदर्शी और निष्पक्ष जांच की मांग दोहराई।

यह भी पढ़ें:

दीपिका-रणवीर की डिनर डेट चर्चा में, इंस्टाग्राम हेड भी बने मेहमान