मुंबई, 01 अप्रैल 2025 – क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी! जियो ने अपने “अनलिमिटेड क्रिकेट ऑफर” की समय-सीमा बढ़ाकर 15 अप्रैल 2025 कर दी है। पहले यह ऑफर 31 मार्च 2025 तक ही था, लेकिन ग्राहकों की भारी मांग को देखते हुए इसे आगे बढ़ाया गया है।
इस ऑफर के तहत, ₹299 या उससे अधिक का रिचार्ज कराने पर मौजूदा और नए जियो ग्राहक JioCinema Hotstar पर फ्री में 90 दिनों तक आईपीएल मैच 4K क्वालिटी में देख सकते हैं।
अतिरिक्त बेनेफिट्स: JioFiber / JioAirFiber का 50-दिन का फ्री ट्रायल!
जियो अपने ग्राहकों को बेहतरीन क्रिकेट स्ट्रीमिंग अनुभव देने के लिए 50 दिनों तक JioFiber या JioAirFiber का मुफ्त ट्रायल कनेक्शन भी दे रहा है। इस ट्रायल के साथ मिलेंगे:
✅ 800+ TV चैनल्स
✅ 11+ OTT ऐप्स
✅ अनलिमिटेड हाई-स्पीड वाईफाई
ऑफर का लाभ कैसे उठाएं?
-
मौजूदा जियो ग्राहक: ₹299 या उससे अधिक का रिचार्ज कराएं।
-
नए ग्राहक: ₹299 या उससे अधिक का प्लान लेकर नया जियो सिम खरीदें।
-
पहले से रिचार्ज कर चुके ग्राहक: ₹100 का ऐड-ऑन पैक लेकर ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
क्रिकेट सीजन के इस धमाकेदार ऑफर का फायदा उठाइए और फ्री में IPL 2025 स्ट्रीमिंग का आनंद लीजिए!