Kolkata, Apr 03 (ANI): Kolkata Knight Riders' Vaibhav Arora and Rinku Singh celebrate the wicket of Sunrisers Hyderabad's Travis Head during their Indian Premier League 2025 match, at Eden Gardens in Kolkata on Thursday. (ANI Photo)

IPL 2025: कोलकाता की तूफानी जीत, हैदराबाद 80 रन से चित

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के 15वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को करारी शिकस्त दी है। ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेले गए इस मैच में कोलकाता ने 80 रनों से जीत दर्ज कर धमाकेदार वापसी की और प्वाइंट्स टेबल में 10वें से 5वें नंबर पर छलांग लगाई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 200 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में हैदराबाद की पूरी टीम सिर्फ 120 रन बनाकर 16.4 ओवर में ही ढेर हो गई। कोलकाता की ये 4 मैचों में दूसरी जीत थी और हैदराबाद पर उनकी लगातार चौथी विजय।

🔥 बल्लेबाज़ों का जलवा
कोलकाता की पारी में कई बल्लेबाज़ों ने धमाल मचाया:

वेंकटेश अय्यर – 29 गेंदों में तूफानी 60 रन

अंगकृष रघुवंशी – 32 गेंदों में 50 रन

कप्तान रहाणे – 27 गेंदों में 38 रन

रिंकू सिंह – 17 गेंदों में नाबाद 32 रन

इन सभी की मदद से केकेआर ने बोर्ड पर 200 रन टांग दिए।

🎯 गेंदबाज़ों ने किया कमाल
कोलकाता के गेंदबाजों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी:

वैभव अरोड़ा – 4 ओवर, 29 रन, 3 विकेट (ट्रेविस हेड, इशान किशन, क्लासेन)

वरुण चक्रवर्ती – 4 ओवर, 22 रन, 3 विकेट

आंद्रे रसेल – 2 विकेट

सुनील नरेन और हर्षित राणा – 1-1 विकेट

💣 हैदराबाद की ‘बैटिंग’ ढही
सनराइजर्स की बैटिंग एकदम फ्लॉप रही:

ट्रेविस हेड – 4 रन

अभिषेक शर्मा – 2 रन

ईशान किशन – 2 रन

नीतीश रेड्डी – 19 रन

कामिंडु मेंडिस – 27 रन

हेनरिक क्लासेन – 33 रन (टॉप स्कोरर)

हैदराबाद की टीम जो टी20 में 300 रन ठोकने की बात करती थी, वो अब 20 ओवर भी नहीं खेल पा रही।

📈 टेबल में उलटफेर
इस शानदार जीत के साथ कोलकाता टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गया है। वहीं हैदराबाद को ये हार भारी पड़ी और वो 10वें यानी सबसे आखिरी पायदान पर लुढ़क गया है। अब हैदराबाद को अगले मैचों में वापसी के लिए हर डिपार्टमेंट में सुधार करना होगा।

यह भी पढ़ें:

दही के साथ ये 5 चीजें कभी न खाएं, वरना हो सकता है नुकसान