आईपीएल 2025: गुजरात ने मुंबई को 3 विकेट से हराया, हार्दिक पांड्या ने बताई हार की वजह

आईपीएल 2025 में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने रोमांचक अंदाज़ में मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से शिकस्त दी। बारिश से प्रभावित इस मैच में मुंबई एक समय मज़बूत स्थिति में दिख रही थी, लेकिन आखिरी ओवर के रोमांच में गुजरात ने बाज़ी पलट दी। मैच के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने हार की वजहों पर खुलकर बात की।

हार के बाद क्या बोले हार्दिक पांड्या?
कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, “मुझे लगता है टीम ने अच्छा संघर्ष किया और हम एकजुट होकर खेले। यह विकेट 150 रन का नहीं था, हम कम से कम 25 रन पीछे रह गए। गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और आखिरी तक मुकाबला लड़ते रहे।”
उन्होंने आगे कहा, “कैच छूटने का दुख हमेशा रहता है, लेकिन इससे हमें बहुत ज़्यादा फर्क नहीं पड़ा। मैं मैदान में 120 प्रतिशत देने वाले खिलाड़ियों से बेहद खुश हूं। पहली पारी में मैदान ज्यादा गीला नहीं था, लेकिन बारिश ने खेल को चुनौतीपूर्ण बना दिया, और हम डटे रहे।”

गुजरात की जीत का लेखा-जोखा
मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 155 रन बनाए। बारिश की वजह से गुजरात को 147 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने 19 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। गुजरात की ओर से कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें:

टेक्नोलॉजी में भी हंसी ठिठोली: पिक्सल और आईफोन की सोशल मीडिया जंग