कई बार दोस्तों या घरवालों के कहने पर हम बार-बार अपने फोन का पासकोड बदलते रहते हैं। लेकिन जब वही पासकोड भूल जाएं, तो मुश्किल खड़ी हो जाती है।
अगर आप भी ऐसा कुछ झेल चुके हैं, तो घबराने की ज़रूरत नहीं है। यहां बताए गए आसान ट्रिक्स की मदद से आप बिना सर्विस सेंटर गए घर बैठे अपने iPhone को अनलॉक कर सकते हैं।
🔓 1. Dr.Fone ऐप से करें iPhone अनलॉक
अगर आपने पासकोड भूल गए हैं, तो आप अपने iPhone को लैपटॉप से कनेक्ट करके आसानी से अनलॉक कर सकते हैं।
स्टेप्स:
सबसे पहले लैपटॉप में Dr.Fone ऐप इंस्टॉल करें।
ऐप खोलकर iPhone को USB के जरिए कनेक्ट करें।
अब ऐप में “Screen Unlock” पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर दिए गए 3 आसान स्टेप्स को फॉलो करें।
⚠️ ध्यान दें: Dr.Fone एक थर्ड-पार्टी ऐप है, इसलिए इस्तेमाल से पहले इसके Terms & Conditions और यूज़र रिव्यू ज़रूर पढ़ लें।
🔍 2. Find My iPhone से करें पासकोड रिमोटली रिमूव
अगर आपके iPhone में पहले से Find My iPhone इनेबल है, तो आप इससे अपना फोन रिमोटली रिसेट कर सकते हैं।
क्या करें?
किसी दूसरे डिवाइस से iCloud.com पर लॉगिन करें।
Find My iPhone में जाकर अपना डिवाइस चुनें।
“Erase iPhone” पर क्लिक करें – इससे पासकोड हट जाएगा और आप फोन दोबारा सेट कर सकते हैं।
यह ट्रिक तब भी काम आएगी जब फोन चोरी हो जाए।
💻 3. कंप्यूटर के ज़रिए iPhone को रिसेट करें
Mac या Windows PC की मदद से भी आप अपने लॉक iPhone को रीसेट कर सकते हैं।
स्टेप्स:
कंप्यूटर में iTunes (या Mac में Finder) खोलें।
iPhone को Recovery Mode में डालें।
स्क्रीन पर “Restore” का ऑप्शन आएगा – इसे चुनें।
इसके बाद आपका iPhone रीसेट हो जाएगा और आप नया पासकोड सेट कर सकते हैं।
💡 एक जरूरी सलाह
अगर आप बार-बार पासकोड बदलते हैं तो नियमित रूप से iCloud या iTunes बैकअप जरूर लें। इससे पासकोड भूलने की स्थिति में भी आपका डाटा सेफ रहेगा।
यह भी पढ़ें:
विटामिन बी-12 की कमी से होने वाली गंभीर बीमारियां और उनके संकेत