एक दिन में निवेशकों को हुआ करीब 4.25 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

निवेशकों के लिए बुरा साबित हुआ शुक्रवार का दिन. निफ्टी और सेंसेक्स में भारी गिरावट के बाद बाजार बंद हुआ. सेंसेक्स में 732.96 अंकों की गिरावट आई है और यह 73878.15 अंकों पर बंद हुआ. निफ्टी भी 172.35 अंक लुढ़कर 22475.85 प्वॉइंट पर बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन में करीब 4.25 लाख करोड़ रुपये का हुआ नुकसान. भारत सहित एशिया के सारे बाजार में दिखी मंदी. जापान के निक्केई, चीन का शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया के कोस्पी में भी गिरावट देखने को मिली है. रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल के स्टॉक में बड़ी गिरावट दर्ज की गई.

सुबह दिखाई तेजी और शाम को नाटकीय गिरावट
शुक्रवार के दिन शेयर मार्केट में तेजी दिखी. भारतीय शेयर बाजारों ने शुक्रवार की शुरुआत में नाटकीय उछाल देखने को मिला. शाम होते-होते यह बड़ी गिरावट में तब्दील हो गया. निफ्टी ने सुबह अपना ऑलटाइम हाई लेवल हासिल किया था. यह 22,787.70 के नए हाई लेवल पर आ गया था. बीएसई का सेंसेक्स 406.71 अंकों या 0.55 फीसदी की उछाल के साथ 75,017 के लेवल पर ओपन हुआ था. एनएसई का निफ्टी 118.15 अंकों या 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 22,766 अंकों पर ओपन हुआ था.

बीएसई और एनएसई के टॉप गैनर्स एंड लूजर्स
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर टॉप गेनर्स रहे कोल इंडिया, ग्रासिम, ओएनजीसी, अपोलो हॉस्पिटल और हिंडाल्को, जबकि एलएंडटी, मारुति, नेस्ले इंडिया, रिलायंस और भारती एयरटेल टॉप लूजर्स साबित हुए है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कोफोर्ज लिमिटेड, वोल्ट एएमपी ट्रांसफॉर्मर्स, एपटेक लिमिटेड, लॉयड्स इंजीनियरिंग और किर्लोस्कर रहे टॉप गेनेर्स. बीएसई पर टॉप लूज़र रहे हिंदुस्तान जिंक, ब्लू डार्ट, जीएमडीसी लिमिटेड, अजंता फार्म और आईसीआईएल