लिफ्ट के अचानक बंद हो जाने पर घबराने की जगह याद रखें इन जरूरी बातों को

अगर आप भी लिफ्ट का इस्तेमाल करतें है तो आपके साथ भी कभी ऐसा हो सकता है की अगर अचानक से लिफ्ट कभी बंद हो जाए तो हम सभी को विवेक से काम करना चाहिए घबराने की जगह अपने आपको शांत रखें और कई बार आपके साथ ऐसा भी हुतो  लाइट चली गई हो और आप किसी लिफ्ट में अचानक से फस गए हों. ऐसे में अक्सर लोग डर जाते जयदातार जो लोग बड़ी इमारतों में रहते है  उन लोगों का काम बिना लिफ्ट के नहीं चलता है। बिल्डिंगों में जो लोग रहते है उनके लिए लिफ्ट जरूरी है, आप लिफ्ट की कार्यप्रणाली को ठीक से समझें। आइए जानते हैं लिफ्ट अचानक खराब हो जाए या फिर बंद हो जाए तो इस स्थिति में क्या करें, ज्यादातर लोग घर में नही तो ऑफिस में कही न कही एलिवेटर का इस्तेमाल जरूर करते है हम में  से कई लोग ऐसे भी होंगे जो एलिवेटर का इस्तेमाल करते समय कुछ परेशानियों का समाना भी कर चुके होंगे अगर कभी लिफ्ट में कोई गड़बड़ी आ जाए तो किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए, आइए जानते है

लिफ्ट में अगर कोई फस जाता है तो फंसने से घबराहट हो जाती है. अगर ऐसा हो तो लिफ्ट में लोगों घबराहट होना स्वाभाविक है लेकिन इसकी स्थिति में आराम से सांस ले और शांत रहने की कोशिश करें।

 

एलिवेटर में एक अलार्म बटन दिया होता है जिसका आप इस्तेमाल कर सकते है इसको दबाएं और इंतजार करें. ये बटन में अलार्म घंटी की पिक्चर से दर्शाई जाती है। स्थिति को संभाल सके वह उत्तर दे निर्देश के अनुसार कार्य करे।अलार्म बजने के बाद  लिफ्ट में पीछे की ओर रहे एलिवेटर कंपनी या आपातकालीन सेवाएं दरवाजा खोलने का प्रयास करें तो उन्हें अंदर आने का रास्ता साफ मिल  सके।

लिफ्ट में जब कभी फंसने की परस्थिति आ जाए तो तो कभी कभी अपने आप ऐसा होता है कि दरवाजा खोलने के लिए आप बेचैन हो जाते हैं.कभी कभी दरवाजे खुले रहते लिफ्ट अपने आप चलने लगती है, जिससे लिफ्ट से गिरने का खतरा और अधिक बढ़ जाता है और खतरे का सामना भी बढ़ जाता है, लिफ्ट के दरवाजे को खुद से खोलने की कोशिश नही करनी चाहिए।

यह भी पढ़े:

आपकी इन गलतियों की वजह से आपके फोन की बैटरी पर पड़ता है बुरा असर