Social media प्लेटफॉर्म की बात करें तो इंस्टाग्राम का हम सभी इस्तेमाल करते है अक्सर आपने इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते समय देखा होगा की कुछ videos ऐसे होते है जो ऑन होते ही हमारी स्मार्टफोन के screen की ब्राइटनेस बहुत ज्यादा दिखाई देने लगती है। वैसे ये किसी प्रकार को कोई कमी नही होती है आपको बता दें की यह इंस्टाग्राम का एक खास फीचर है। Instagram की बात करें तो अब इसमें HDR video play का feature आ गया है जिसके बाद Instagram app, HDR को सपोर्ट कर रहा है और यही कारण है की इसकी वजह से कुछ वीडियो की ब्राइटनेस कुछ अचानक से ही ज्यादा तेज नजर आने लगती है। अगर आप इससे परेशान हैं तो हम आपको एक ऐसे सेटिंग हटाएंगे जिससे आप को परेशान नहीं होना पड़ेगा,
आपने भी देखा होगा की जब भी आप HDR फॉर्मेट में वीडियो देखते है तो ज्यादा ब्राइटनेस नजर आती हुई दिखाई देती है ब्राइटनेस इतनी ज्यादा बढ़ जाती है की आप उसे खुली आंखों से देखते है कि आंखें खुली आंखों से नही दिख पाती है। HDR वीडियो की ब्राइटनेस ज्यादा होती है। यहां तक कि आपकी आंखें भी खराब हो सकती है। सभी एंड्रॉयड फोन यूजर हैं जो इंस्टाग्राम के HDR प्लेबैक को बंद करने के लिए फिलहाल कोई रास्ता नहीं है। आईफोन यूजर्स चाहे तो इसे बंद कर सकते हैं।
एचडीआर मोड बन करने का तरीका
आप HDR वीडियो प्लेबैक को बंद करने के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन करना होगा फिर इंस्टाग्राम एप में जाने के बाद आपको इसकी सेटिंग में जाना होगा। इसके बाद menu में जाना होगा जहां पर your app and media का विकल्प नजर आयेगा और फिर media quality से HDR video palyback को बंद करना होगा। जैसे ही आप इसे बंद करेंगे उसके बाद इंस्टाग्राम आपको SDR फॉर्मेट में वीडियो दिखाने लगेगा।
यह भी पढ़े:एक्सपर्ट की राय: ज्यादा नींबू पानी का सेवन बन सकता है आपकी दांतों की सेंसटिविटी का कारण