पेरिस पैरालंपिक में भारत का रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस जारी है। बुधवार यानी 4 सितंबर का दिन भारत के लिए यादगार रहा। भारतीय एथलीट्स ने 2 गोल्ड सहित देश को कुल 4 मेडल जीताए। इसी के साथ भारत की कुल मेडल संख्या 24 हो गई है जिसमें 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल हैं। इसी के साथ भारत पेरिस पैरालंपिक मेडल टैली में 13वें पायदान पर पहुंच गया है। चीन 62 गोल्ड सहित कुल 135 मेडल के साथ पहले पायदान पर है, इस लिस्ट में उन्हें टक्कर देने वाला कोई नहीं है क्योंकि दूसरे नंबर पर मौजूद ग्रेट ब्रिटेन के पास 33 गोल्ड सहित कुल 74 मेडल है। चीन और ब्रिटेन के बीच 29 गोल्ड मेडल का अंतर है।
बुधवार को हरविंदर सिंह ने पैरालंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय तीरंदाज बनकर इतिहास रच दिया। उन्होंने पुरुषों की व्यक्तिगत रिकर्व ओपन स्पर्धा में यह गौरव हासिल किया। इसके बाद, धरमबीर ने भी पुरुषों के क्लब थ्रो F51 फाइनल में गोल्ड हासिल किया, इसी इवेंट में सोरमा ने भी सिल्वर अपने नाम किया। धरमबीर ने एशियाई रिकॉर्ड तोड़कर स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले वर्ल्ड चैंपियन सचिन सरजेराव खिलाड़ी ने पुरुषों की शॉट पुट F46 स्पर्धा में रजत पदक जीता था।