भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज तैयार, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने 6 अप्रैल को रामनवमी के शुभ अवसर पर तमिलनाडु के रामेश्वरम स्थित रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इस दौरान वह नवनिर्मित पंबन ब्रिज का उद्घाटन भी करेंगे, जिससे तमिलनाडु में रेल संपर्क को और मजबूती मिलेगी। यह नया पंबन ब्रिज भारत की मुख्य भूमि को पंबन द्वीप के जरिए रामेश्वरम से जोड़ने का काम करेगा।

100 साल पुराने ब्रिज की जगह लेगा आधुनिक पंबन ब्रिज
ब्रिटिश काल में बना पुराना पंबन ब्रिज, जो 1914 में तैयार हुआ था, 100 वर्षों से अधिक समय तक यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए जीवनरेखा बना रहा। लेकिन समुद्री पानी से कमजोर होने के कारण इसे 2022 में बंद कर दिया गया। अब 2.10 किलोमीटर लंबा यह नया पंबन ब्रिज अत्याधुनिक तकनीक से बनाया गया है और यह भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज है। इसकी खासियत यह है कि यह 72.5 मीटर लंबे जहाजों को गुजरने के लिए ऊपर उठने में सक्षम होगा।

पीएम मोदी ने रखी थी आधारशिला, अब करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी ने नवंबर 2019 में इस पुल की आधारशिला रखी थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण निर्माण कार्य में देरी हुई। अब यह पुल बनकर तैयार हो चुका है और 6 अप्रैल को पीएम मोदी इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

श्रीलंका दौरे के बाद रामनवमी पर रामेश्वरम पहुंचेंगे पीएम मोदी
रामनवमी से पहले प्रधानमंत्री मोदी 4 और 5 अप्रैल को दो दिवसीय श्रीलंका दौरे पर जाएंगे। वहां से लौटने के ठीक अगले दिन वे तमिलनाडु पहुंचेंगे और रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद पंबन ब्रिज का उद्घाटन कर देश को एक महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर सौगात देंगे।

नया पंबन ब्रिज भारत के रेलवे नेटवर्क के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, जो न केवल रामेश्वरम की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा बल्कि पर्यटन और व्यापार को भी बढ़ावा देगा।

यह भी पढ़ें:

यूक्रेन में युद्ध विराम की कोशिशें जारी, लेकिन सहमति अब भी दूर