भारत की दीपा करमाकर ने रचा इतिहास; ओलंपियन भारतीय जिमनास्ट में देश को दिलाया स्वर्ण पदक

भारत की एथलीट दीपा करमाकर ने देश का नाम गर्व से एक बार फिर ऊपर किया है।  इस महिला भारतीय जिमनास्ट ने रविवार को महिला वॉल्ट स्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल कर देश का नाम रोशन किया है.ओलंपियन भारतीय जिमनास्ट दीपा करमाकर ने रविवार के दिन अपने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। आपको बता दें की दीपा अब एशियाई सीनियर चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली देश की पहली जिमनास्ट बन चुकी है।

रियो ओलंपिक 2016 में शामिल हो चुकीं दीपा ने महिला वॉल्ट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। यह पहली बार है जब किसी भारतीय जिमनास्ट ने इस चैंपियन ने ये पदक हासिल किया है। बता दें की दीपा ने प्रतियोगिता के अंतिम दिन वॉल्ट फाइनल में 13.566 का औसत स्कोर हासिल किया जहां उत्तर कोरिया की किम सोन हयांग (13.466) और जो क्योंग ब्योल (12.966) ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते।

पहले दीपा ने रियो ओलंपिक 2016 में वॉल्ट फाइनल में चौथे स्थान हासिल किया था दीपा ने 2015 में भी इसी चरण में की स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया था.

प्रणति नायक ने भी 2019 और 2022 चरण में वॉल्ट स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया था. डोपिंग उल्लघंन की वजह से 21 महीने के लिए निलंबन के बाद पिछले साल वापसी करने वाली दीपा आगामी पेरिस ओलंपिक की दौड़ से बाहर करवाई गई हैं।

यह भी पढ़े:कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड