भारतीय टीम को बांग्लादेश के मुशफिकुर से रहना होगा सावधान

बांग्लादेश के साथ 19 सितंबर से होने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार है। भारतीय टीम को आज तक बांग्लादेश की टीम घरेलू मैदान पर नहीं हरा पायी है हालांकि इसके बाद भी उसे टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम सहित कुछ खिलाड़ियों से सावधान रहना होगा। मुशफिकुर का रिकार्ड काफी अच्छा है, इस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी से भी ज्यादा रन बनाए हैं।

मुशफिकुर ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में 191 रन की शानदार पारी खेली थी। इससे उनकी टीम पाक के खिलाफ हावी हो गयी थी। बांग्लादेश ने एक एक समय 218 रन पर 5 विकेट खो दिये थे पर इसके बाद रहीम ने उसे 500 के ऊपर पहुंचाया। इससे टीम को 10 विकेट से जीत मिली।

मुशफिकुर ने 2019 तक टेस्ट मैचों में विकेटकीपिंग की। इसके बाद अब वह बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं। विकेटकीपर के तौर पर उन्हें अपनी टीम में वही स्थान हासिल था, जो भारतीय टीम में धोनी के पास था। मुशफिकुर ने उतने ही टेस्ट मैच हैं, जितने धोनी ने खेले हैं। धोनी ने अपने 10 साल के टेस्ट करियर में 90 मैच खेले। उन्होंने इन मैचों की 144 पारियों में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए। वहीं मुशफिकुर रहीम ने अपने 18 साल के टेस्ट करियर में 90 टेस्ट मैच ही खेले हैं। उन्होंने इन मैचों की 166 पारियों में 39.01 की औसत से 5892 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़े :-

हल्दी का अधिक सेवन: फायदे के साथ-साथ नुकसान भी, हो सकती हैं ये दिक्कतें