इंडियन पॉप सिंगर उषा उत्थुप के पति जानी चाको उत्थुप का सोमवार को कोलकाता में निधन हो गया। परिवार के मुताबिक जानी घर पर टीवी देख रहे थे और तभी उन्हें कुछ बेचैनी होने लगी। उन्हें फिर तुरंत अस्पताल ले जाया गया और वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया था। उनका कहना है कि जानी को दिल का दौरा पड़ा था। परिवार ने यह भी बताया कि जानी का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा।
चाय बागान क्षेत्र से थे जुड़े
उषा के पति चाय बागान क्षेत्र से जुड़े हुए थे। उषा और जानी की पहली मुलाकात 70 के दशक में आइकॉनिक ट्रिनकास में हुई थी। दोनों की एक बेटी अंजलि उत्थुप और एक बेटा सनी उत्थुप हैं।
उषा को मिला पद्म भूषण
बता दें कि उषा को कुछ समय पहले ही म्यूजिक इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इस बड़े अवॉर्ड को मिलने के बाद उषा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि यह मेरे लिए एक अविश्वसनीय मोमेंट है। मैं इस बात पर यकीन ही नहीं कर पा रही हूं। मैं भारत सरकार का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मेरे टैलेंट को पहचाना।
उषा ने इस वक्त यह भी कहा था कि वह ऐसे मौके पर बप्पी लहरी को काफी मिस कर रही हैं। दरअसल, बप्पी और उषा ने साथ में मिलकर कई हिट गाने दिए हैं जिसमें रंबा हो, हरी ओम हरी और कोई यहां नाचे-नाचे। उषा ने कहा था, मैं बप्पी को काफी मिस कर रही हूं और साथ ही आर डी बर्मन को भी।