टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 के पहले दौर से बाहर होने वाली श्रीलंकाई टीम शनिवार को भारत के सामने मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा की बजाय सूर्यकुमार यादव के हाथों में है तो श्रीलंकाई टीम की कमान चरिथ असलांका के हाथों में है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद दोनों टीमें अब दोबारा से अपनी टीम को तैयार करने में जुटेंगी। भारत के तीन दिग्गज इस फॉर्मेट में कभी नहीं दिखेंगे। ऐसे में युवाओं पर पूरा दारोमदार है और 27 जुलाई को उनका किसी बड़ी टीम के खिलाफ पहला मुकाबला होगा। यह मैच पल्लेकेले में खेला जाएगा।
पल्लेकेले की पिच पर किसका पलड़ा भारी
पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलने की उम्मीद है। हालांकि अगर बल्लेबाज शुरुआती ओवर संभल कर खेल लें तो फिर बाद के ओवरों में वह गेंदबाजों पर हावी हो सकते हैं। दूसरी पारी में इस पिच पर रन बनाना और आसान हो जाएगा। ऐसे में इस पिच पर टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकता है। यहां अब तक 23 टी20 मैच खेले गए हैं और 12 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है। 9 मैचों में बाद में बल्लेबाजी करते हुए टीमों को जीत मिली है। दो मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका है।