भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब हुआ। हालांकि यशस्वी जयसवाल ने मोर्चा संभाले रखा। टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत ने 39 रनों की पारी खेली। पंत ने 52 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके भी लगाए। पंत की इस पारी के दौरान बवाल होते-होते बच गया। वे लिटन दास से भिड़ गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है।
दरअसल भारत की पारी के दौरान ऋषभ पंत नंबर पांच पर बैटिंग करने आए। उन्होंने 52 गेंदों का सामना करते हुए 39 रन बनाए। पंत ने 6 चौके लगाए। भारत की पारी के 16वें ओवर में पंत बैटिंग कर रहे थे। इस दौरान वे तीसरी गेंद पर सिंगल लेना चाहते थे। लेकिन दूसरे छोर पर खड़े यशस्वी ने मना कर दिया। इसी बीच गेंद गली के फील्डर ने थ्रो की और वह पंत के पैड पर जा लगी। इससे पंत नाराज दिखे। इस पर पंत ने लिटन दास से कहा, उसको फेंक ना भाई, मुझे क्यों मार रहे हो। पंत इस पर नाराज दिखे। हालांकि यह मामला संभल भी गया।
भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। उसका पहला विकेट महज 14 रनों के स्कोर पर गिरा। कप्तान रोहित शर्मा महज 6 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 19 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौका लगाया। शुभमन गिल खाता तक नहीं खोल सके। वे 8 गेंदों का सामना करते हुए जीरो पर आउट हुए। विराट कोहली महज 6 रन बनाकर चलते बने। बता दें कि भारतीय पारी के दौरान शुरुआती चारों विकेट बांग्लादेशी गेंदबाज हसन महमूद ने झटके। उन्होंने खबर लिखने तक 11 ओवरों में 25 रन देकर 4 विकेट लिए। इस दौरान चार मेडन ओवर भी निकाले। टीम इंडिया की बात करें तो उसने 39 ओवरों तक 4 विकेट के नुकसान के साथ 137 रन बना लिए थे।
यह भी पढ़े :-
एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज मामले में अग्रिम जमानत देना ‘बहुत गंभीर’ मुद्दा: न्यायालय