अध्यापक- इन दो वाक्यों में अंतर बताओं
1. उसने बर्तन धोये
2. उसे बर्तन धोने पड़े
चिंटू- पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है…
और दुसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है….
फिर चिंटू की खूब पिटाई हुई😂😜😅😂😂😜
**********************************************************************************************************
अध्यापक- बताओ वेल्डिंग और वेडिंग में क्या अंतर है?
चिंटू- सर वेल्डिंग में पहले चिंगारी निकलती है और फिर हमेशा के लिए गठबंधन हो जाता है
लेकिन वेडिंग में पहले गठबंधन होता है और जिंदगी भर चिंगारियां निकलती रहती है…😂😜😅😂😂😜
**********************************************************************************************************
सास ने फ्रिज खोला तो गुस्से में बहू को आवाज लगाई- बहू ये मंदिर का घंटा फ्रिज में क्यों रखा है, पागल हो गई है क्या
बहू- मांजी आपने ही तो कहा था कि आटा गूंथने के बाद एक घंटा फ्रिज में रखना…😂😜😅😂😂😜
**********************************************************************************************************
मरीज- डॉक्टर साहब मोटापे का कोई इलाज है क्या?
डॉक्टर- मोटापे का एक ही इलाज है
मरीज- क्या डॉक्टर?
डॉक्टर- तुम रोज एक रोटी खाओ
मरीज- ये एक रोटी खाना खाने के बाद खानी है
या खाने से पहले? ये सुनते ही डॉक्टर बेहोश!😂😜😅😂😂😜