आईआईएसईआर IAT एडमिट कार्ड हुए जारी, यहां से करें डाउनलोड

IISER IAT 2024 के लिए admit card को जारी कर दिया गया है। आज, 1 जून को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 एडमिट कार्ड आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। जो भी उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके है उन सभी को इसकी आधिकारिक वेबसाइट- iiseradmission.in से admit card download कर सकते है।

इन admit card 2024 को online देखने के लिए सभी आवेदकों को अपने user id और password की आवश्यकता होगी।

 

आईआईएसईआर में चार वर्षीय बीएस और पांच वर्षीय बीएस-एमएस दोहरी डिग्री कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए यह परीक्षा 9 जून को IAT 2024 को आयोजित कराई जायेगी।यह परीक्षा देश भर के विभिन्न exam centres पर computer based परीक्षा के रूप में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक है। सभी छात्र परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ जाना अनिवार्य होगा।

आईएटी 2024 की परीक्षा के प्रश्न पत्र में जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और भौतिकी शामिल होंगे। परीक्षा की अवधि 180 मिनट होगी और इसमें कुल 240 अंक होंगे।सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा।

आईएटी एडमिट कार्ड download steps:

  • उम्मीदवार IAT Admit card 2024 download करने के लिए इन steps का फॉलो करें:
  • सबसे पहले उम्मीदवार को इसकी (आईएसईआर आईएटी) की आधिकारिक website- iiseradmission.in. पर जाना होगा।
  • अब ‘download admit card’ link पर click करें।
  • यहां पर user id और password दर्ज करें।
  • अब आईएटी admit card सामने दिखाई होगा।
  • एडमिट कार्ड download करें और print out ले लें।

यह भी पढ़े:एंजाइटी को दूर करने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल है फायदेमंद