IGNOU टर्म एंड एग्जाम 2025: आवेदन की प्रक्रिया शुरू, जानें पूरी डिटेल

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जून टर्म एंड परीक्षा (TEE) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक छात्र 20 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. परीक्षाओं की संभावित शुरुआत 2 जून 2025 से होगी.

ABC ID बनाना जरूरी!
IGNOU ने स्पष्ट किया है कि टर्म-एंड-एग्जामिनेशन (TEE) फॉर्म भरते समय छात्रों को एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (ABC ID) बनानी होगी. अगर कोई छात्र ABC ID नहीं बनाता है, तो उसके ग्रेड/अंक डिजिलॉकर पर नहीं दिखेंगे, जिससे रिजल्ट प्रभावित हो सकता है.

फीस संरचना
📌 थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा शुल्क – ₹200 प्रति विषय
📌 लेट फीस (20 अप्रैल के बाद) – ₹1,100 अतिरिक्त
📌 शुल्क भुगतान विकल्प – HDFC/IDBI बैंक के क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से

IGNOU TEE 2025: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
✅ स्टेप 1: ignou.ac.in वेबसाइट पर जाएं.
✅ स्टेप 2: होमपेज पर “June TEE 2025 Application Submission” लिंक पर क्लिक करें.
✅ स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और फॉर्म भरें.
✅ स्टेप 4: आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें.
✅ स्टेप 5: आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
✅ स्टेप 6: भरे हुए फॉर्म को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.

IGNOU परीक्षा केंद्र चयन को लेकर क्या कहा गया?
IGNOU ने कहा है कि छात्रों को उनके द्वारा चुने गए परीक्षा केंद्र में बैठने की सुविधा देने का प्रयास किया जाएगा. लेकिन अगर सीटें भर जाती हैं, तो छात्रों को उसी क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत निकटतम परीक्षा केंद्र चुनना होगा. विश्वविद्यालय को परीक्षा केंद्र बदलने का अधिकार भी सुरक्षित रहेगा.

किन कोर्सेस के लिए होगी परीक्षा?
IGNOU की June TEE 2025 परीक्षा इन प्रमुख कोर्सेस के लिए आयोजित की जाएगी:
🎓 M.Sc in Mathematics with Application in Computer Science (MSc-MACS)
🎓 M.Sc in Information Security (MSc-IS)
🎓 Post Graduate Diploma in Advanced Software Technology (PGDAST)
🎓 Master of Computer Application (MCA)
🎓 Certificate in Mobile Application Development (CMAD)
🎓 Post Graduate Diploma in Computer Application (PGDCA)
🎓 Core Banking System (CBS)

यह भी पढ़ें:

विकी कौशल की ‘छावा’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा, जॉन की फिल्म भी नहीं टक्कर दे पाई