स्मार्टफोन का इस्तेमाल को देखते हुए इसके मार्केट में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। देश में देखते देखते मोबाइल फोन का मार्केट फैलता ही जा रहा है। अब तो यूजर्स के लिए बहुत से ऐसे भी स्मार्टफोन मार्केट में अवेलबल है जो सेकेंड हैंड है, इसका भी मार्केट तेजी फैल रहा है। लोग काम कीमतों में सेकंड हैंड फोन भी खरीदने को तैयार हो रहे हैं, अब स्मार्टफोन खरीद लिया ये तो अच्छी बात है लेकिन इस बात का पता लगाना की खरीदा हुआ स्मार्टफोन कहीं नकली या फिर चोरी का तो नही है। मार्केट में बहुत सी ई-कॉमर्स कंपनियां ऐसे है जो ऑफर के नाम पर लोगों को चूना लगा रही हैं। हो सकता है की खरीदा हुआ फोन नकली है। इसे पता लगाने के लिए कि आपका फोन असली है या नकली आइए जानते है क्या करें।
आप चाहे तो डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन की site पर जाकर आप इसकी इनफॉर्मेशन ले सकते है।
- पहला तरीका यह है कि आप https://ceir.gov.in/Device/CeirImeiVerification.jsp पर जाकर Mobile number और OTP के साथ login करें।
- इसके बाद अपने phone का आईएमईआई नंबर डालकर डालें।
- यदि आपके phone का IMEI नंबर block आता है तो ये खरीदा हुआ आपका नया फोन चोरी का है।
- दूसरा तरीका ये है की आप अपने फोन में KYM लिखकर space दें और इसके बाद 15 डिजिट वाला IMEI नंबर लिखकर कर 14422 पर सेंड कर दें।
- आईएमईआई नंबर ना पाया होने की स्थिति में 8आप *#06# डायल करें।
- यदि फोन में दो नंबर है तो दो IMEI नंबर आएंगे।
- किसी भी एक नंबर से आप फोन की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:अगर आपका भी आधार कार्ड हो चुका है पुराना तो घर बैठे तुरंत कराए अपडेट, 14 जून है अंतिम तारीख