गर्मियों में क्या आपका भी लैपटॉप हो रहा है ओवरहीट, तो बरतें ये सावधानी

गर्मियों ने अपना रौद्र रूप ले लिया है इसके चलते इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स जैसे लैपटॉप, मोबाइल आपने देखा होगा की इनके ओवरहीट होने की समस्या आपको दिख जाती होगी। आपको बता दें की ये  समस्या बेहद खतरनाक हो सकती है इस को भी नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है. अगर आप इसे नजरंदाज करते है तो ये इससे आपके लैपटॉप के  खराब होने के चांसेज बड़ जाते है. यहां हम आपको ऐसे ही टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने लैपटॉप को ओवरहेट होने से बचा सकते है।

  • आपके लिए यह सुनिश्चित करना है की ओवरहीट की ये समस्या आपके पुराने लैपटॉप में हो रही तो अगर आपका लैपटॉप पुराना हो चुका है तो आपको बता दें की हो सकता है की इसके फैन में खराबी आ अच्छी हो इसको ठीक कराएं. लैपटॉप में जो कूलिंग फैन होता है वो इसे ज्यादा हीट होने से बचाता है. कभी कभी गंदगी चले जाने की वजह से ये खराब हो जाता है और जिसका सीधा असर उसकी कूलिंग पर पड़ता है.
  • कभी कभी एयरफ्लो के रास्ते में धूल जम जाती है तब भी लैपटॉप ओवरहीट होने लग जाता है, लैपटॉप को दो से तीन दिन में साफ करना आवश्यक है. साफ करते रहने से लैपटॉप में एक्स्ट्रा धूल नहीं जम पाएगी और ओवरहीट से बच सकते है।
  • कभी भी लैपटॉप तकिए को तकिए पर रख न चलाएं, अगर ऐसा करेंगे तो लैपटॉप में अच्छे से एयर वेंटिलेशन नहीं मिल पाता है. लैपटॉप को फ्लैट सरफेस पर रखकर ही चलाए।
  • लैपटॉप, लगातार काम करने की वजह से ज्यादा ओवरहीट होने लगता है. ऐसे में लैपटॉप को कुछ देर के लिए आराम जरूर दे।

यह भी पढ़े:गर्मियों में लीची का सेवन, सेहत को मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे