अगर आपकी आँखों से निकलता है बेवजह पानी तो ऐसे करें अपना बचाव

आंखें काफी सेंसेटिव होती हैं. इसलिए इनका विशेष ख्याल रखना पड़ता है. कई बार आंखों में कुछ जानें से पानी निकलने लगता है. जलन या दर्द की शिकायत भी हो सकती है. हालांकि, कुछ लोगों की आंखों से बिना वजह ही पानी निकलता है. आइए जानते हैं इसका क्या है कारण और इलाज…

आंखों से पानी क्यों आता है
बिना वजह आंखों से पानी आने का कारण बैक्टीरिया या छोटे कण हो सकते हैं. आंखों की ड्राईनेस, टियर डक्स ब्लॉक होना, एलर्जी, कॉर्निया के फैलने से भी आंखों से पानी आ सकता है. ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए ताकि समय पर इलाज हो सके. अगर आंख से पानी सामान्य कारण से आ रहा है तो कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं.

आंखों से पानी आने का घरेलू इलाज
कच्‍चा आलू
आंखों से पानी आने की समस्या है तो कच्चे आलू से राहत पा सकते हैं. एक कच्चा आलू स्लाइस में काटकर आंखों पर कुछ समय के लिए रखें. दिन में दो से तीन बार ऐसा करें. इससे आंखों से आंसू आने की प्रॉब्लम कम हो सकती है.

त्र‍िफला
आंखों से पानी आने की समस्या का समाधान त्रिफला भी कर सकता है. एक कप पानी में सूखे धन‍िया के बीज और त्रिफला डालकर छोड़ दें. कुछ समय बाद इस पानी से आंखों सो धोएं. यह समस्या को कम कर सकता है.

गर्म पानी
आंखों में जलन, खुजली या पानी आ रहा है तो गर्म पानी से सिंकाई करने से राहत मिल सकती है. एक बर्तन में गर्म पानी लेकर उसमें नमक मिलाकर सूती कपड़े से आंखों की सिंकाई करें. कम समय में समस्या दूर हो सकती है.

बर्फ
अगर सामान्य कारण से आंखों से पानी निकल रहा है तो बर्फ से आंखों की सिंकाई करें. बर्फ का एक टुकड़ा लेकर उसे सूती कपड़े में बांधकर आंखों की सिंकाई करें. सुबह-शाम आंखों की सिंकाई करने से पानी आना बंद हो सकता है.