अगर आपका भी आधार कार्ड को बनवाए हुए 10 साल ही चुके है और अभी तक आपने इसे अपडेट नही कराया है तो ये कार्ड पुराना हो चुका है तो सरकार की तरफ से अपने आधार कार्ड को अपडेट कराने के लिए 14 जून 2024 की तारीख तय की गई है। 14 तारीख तक जिन लोगो के कार्ड अपडेट नही है वो आधार को फ्री में अपडेट करा सकते हैं। जितना जल्दी हो सके आप अपने आधार कार्ड को अपडेट करा लें। आप चाहें तो अपने आधार को बिना कही बाहर जाए घर बैठे ही मोबाइल से update कर सकते हैं,
आप अपने लैपटॉप या ओहुर स्मार्टफोन की मदद से से UIDAI की website पर जाएं। यहां पर update आधार के option पर click करें। अब यहां पर अपना आधार नंबर डालकर OTP की मदद से login करें। डॉक्यूमेंट update पर click करें और verify अवश्य करें। अब नीचे drop list से पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ की scan की कॉपी को upload करने के बाद submit button पर click करें। सबमिट करते ही आपको रिक्वेस्ट नंबर मिल जायेगा। और फॉर्म सबमिट हो जाएगा। रिक्वेस्ट नंबर की मदद से आप update का करेंट स्टेटस चेक कर सकते है। आधार आपका अपडेट हो जायेगा।
Aadhar update के लिए दो जरूरी document की जरूरत होगी। एक पहचान पत्र और दूसरा किसी एड्रेस प्रूफ की। आधार सेंटर पर Aadhar update के लिए 50 रुपये का शुल्क चार्ज किया जाता है UIDAI se मिली सूचना के मुताबिक इसे 14 जून तक के लिए फ्री किया गया है। पहचान पत्र के लिए आप चाहे तो अपना पैन कार्ड और एड्रेस के लिए वोटर कार्ड document दे सकते हैं।
यह भी पढ़े:लोकसभा चुनाव में भोजपुरी सितारों का भी रहा दबदबा, जानिए चुनावी मैदान में कौन रहा आगे और कौन पीछे