गर्मियों में अगर चाहिए पिंपल फ्री त्वचा तो नीम के तेल के इस्तेमाल से मिलेगी बेदाग त्वचा

‎नीम का पेड़ औषधीय गुणों से भरपूर होता है ये हम सभी ही जानते है, नीम का इस्तेमाल सेहत के लिए तो किया ही जाता है, इसके अलावा सुंदरता को भी निखारने में अपनी उपयोगिता रखता है। नीम की पत्तियों का इस्तेमाल का त्वचा के लिए फायदेमंद माना गया है। फेस वॉश, फेस क्रीम और फेस मास्क की तरह नीम की पत्तियों को इस्तेमाल किया जाता है. नीम के विशेष गुण जैसे की एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण के साथ यह हमारी त्वचा पर जिद्दी मुंहासों को खतम करने में बेहद लाभकारी है।  नीम को आप चाहे तो  दाग-धब्बे और मुंहासे दूर करने के लिए नीम के तेल का इस्तेमाल कर सकते है। नीम  एक नैचुरल ब्लड प्यूरीफायर है और शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करता है। आइए जानते हैं नीम के तेल के फायदे,

  • नीम का तेल त्वचा के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है। नीम के तेल में फैटी एसिड, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते है  साथ ही विटामिन ई से भरपूर होता है।
  • चेहरे की फुंसियों को दूर करने के नीम की सूखी पत्तियों को पीस कर, तुलसी के पत्तों का पाउडर मिला लें. इसका पेस्ट तैयार करें और चेहरे पर 20 मिनट रखें. इससे एक्ने ठीक होने में मदद मिलती है।
  • नीम की पत्तियां फ्लेवोनोइड और विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती हैं, ये हमारी त्वचा को फ्री रेडिकल्स की वजह से होने वाले नुकसान से दूर रखती हैं। एंटीऑक्सीडेंट गुण की वजह से चेहरे के काले धब्बों और उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करने में मदद मिलती है।
  • गर्मी की वजह से चेहरे पर जलन या टैनिंग हो जाती  है तो दही के साथ नीम की पत्तियों का पेस्ट मिलाकर लगाने से 20 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इससे टैनिंग खत्म हो जाती है और जलन को भी कम करेगा।
  • नीम के तेल को चेहरे की मालिश के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।  नीम के तेल के साथ विटामिन ई कैप्सूल तोड़कर मिला लें। नहाने से कुछ देर पहले चेहरे पर लगा लें। चेहरे को काफी लाभ मिलता है।

यह भी पढ़े:  फोन की स्क्रीन को सुरक्षित बनाए रखने के लिए कौन से स्क्रीन प्रोटेक्टर है बेहतर