वैसे हम कभी नही चाहते की हमारा फोन हमसे दूर हो जाए लेकिन इसके बावजूद अगर कभी आपका फोन खो जाए या चोरी हो जाए तो हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिन्हे आपको बिना किसी देर के तुरंत करने चाहिए जिससे आपका और अधिक नुकसान न हो सके, शायद इससे आपका मोबाइल वापस भी मिल जाए, आइए जानते हैं क्या है ये तरीके,
सभी के मोबाइल फोन एंड्रॉयड ही होता है अगर आपका खोया हुआ मोबाइल एंड्रायड है तो ‘Find My Device’ एप या site का इस्तेमाल करें। अन्य डिवाइस को मदद से कंप्यूटर पर जाकर android.com/find पर login करिए। इससे आप अपना फोन फॉर्मेट कर सकते हैं अगर यह बंद नहीं किया गया है और इसमें अभी भी इंटरनेट ऑन है तो आप उसे लाइव ट्रैक भी कर सकते हैं।
अपने मोबाइल सर्विस सेंटर बात करने के बाद सिम कार्ड को बिना किसी देर के तुरंत ब्लॉक करवाएं। जिससे चोर सिम कार्ड का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
फाइन को जाने की घटना होने पर अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर एक FIR दर्ज कराएं और IMEI नंबर को block करें।
Online अकाउंट्स से logout करें।
अपने सभी online accounts जैसे गूगल, सोशल मीडिया, बैंकिंग एप्स से logout करें और उससे जुड़े सभी पासवर्ड को बदलें। आप इसे चाहे तो कंप्यूटर की मदद से भी कर सकते हैं।
सरकारी साइट जो की https://sancharsaathi.gov.in/sfc/ पर शिकायत को दर्ज करें। यहां एफआईआर की कॉपी भी मांगी जाएगी। यहां इस पोर्टल की मदद से शिकायत करने के बाद मोबाइल मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
यह भी पढ़े:RBI ने सकारात्मक आर्थिक दृष्टिकोण के बीच आकस्मिक रिजर्व बफर को 6.5% तक बढ़ाया