IRCTC साइट की मदद से और इंटरनेट की सुविधा ने लोगो की जिंदगी को आसान बना दिया है, लोग अपनी यात्रा को बहुत आसान बना चुके है। टिकट बुक करना अब बहुत ही आसान हो चुका है अब लोगो। को घंटों इंतजार भी नही करना पड़ता है, लेकिन यह तब मुश्किल हो जाता है जब आप इसकी साइट पर लॉगिन कर रहे होते है और ये लोगों ही नही हो पाता है इसकी वजह से टिकट बुक कर पाना बेहद ही मुश्किल हो जाता है। पासवर्ड भूल जाने की वजह से हम IRCTC अकाउंट से टिकट नहीं बुक करा पाते है तो आइए जानते है की कैसे अपने पासवर्ड रीसेट करें जानिए क्या है तरीका,
IRCTC पासवर्ड रीसेट प्रोसेस
Email ID की मदद से IRCTC password reset करें।
सबसे पहले इसकी आधिकारिक IRCTC वेबसाइट पर जाना होगा और ‘Forgot Password’ link पर click करें।
यहां पर आपको यूजरनेम दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। यूजरनेम को दर्ज करें और नेक्स्ट लेवल पर जाएं।
- आपको एक पेज पर री-डायरेक्ट का ऑप्शन मिलेगा। आपको एक सिक्योरिटी प्रश्न का उत्तर भी देना होगा जो इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।
- इस प्रश्न का सही उत्तर देने पर, IRCTC से एक email से प्राप्त होगा। इस ईमेल में पासवर्ड रीसेट करने के निर्देश होंगे।
- अपने password को reset करने के लिए email में दिए गए निर्देशों का पालन करें।
- मोबाइल नंबर की मदद से IRCTC password reset करें
- IRCTC वेबसाइट पर जाएं और ‘Forgot Password’ लिंक पर क्लिक करें।
- अपना यूजरनेम और दिखाया गया कैप्चा कोड दर्ज करें, फिर आगे बढ़ें।
- आपको पासवर्ड रीसेट पेज पर redirect किया जाएगा। यहां आपको अपना रेगस्ट्रेड minllû दर्ज करना होगा।
- आपके registerd मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। इस ओटीपी को पासवर्ड रीसेट पेज पर डालें।
- ओटीपी दर्ज करने के बाद, आपको एक नया पासवर्ड डालने करने के लिए कहा जाएगा। नए पासवर्ड की पुष्टि करके उसे फिर से दर्ज करें।
- कैप्चा कोड दर्ज करें और अपना नया पासवर्ड सबमिट करें।
- पासवर्ड बनाते समय अक्षर, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर को पासवर्ड में शामिल करें।