चेहरे पर अनचाहे बालों की समस्या से है परेशान तो अपनाए ये घरेलू फेसमास्क

सभी महिलाएं अपने आप को आकर्षित और खूबसूरत दिखाने के लिए तरह तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं. महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के नाम पर कुछ लोग इनका धडल्ले से इस्तेमाल करते है इसकी मदद से वह अपने आपको खूबसूरत बनाए रखने की कोशिश करती हैं. कुछ लोगों में चेहरे पर अनचाहे बाल की समस्या देखी जाती है ये चेहरे पर दिखने में थोड़े से अजीब लगते है और साथ ही आपकी खूबसूरती को भी बिगाड़ते हैं. चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए लोग न जाने तरह तरह के ट्रीटमेंट्स कराते हैं जो चेहरे के बालों को परमानेंट हटाने के लिए उपयोगी तो होते हैं लेकिन स्किन के लिए सही नहीं होता है. कुछ घरेलू उपाय अपनाकर आप भी इन अनचाहे बालों को हटा सकते है,

दही, शहद और हल्दी तीनों को मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लीजिए जिससे आप अपने अनचाहे बालों को जोकि ऊपरी होंठ पर या फिर चेहरे पर होते है उन्हे हटाने में यह मिश्रण मदद करता है। यह स्‍क्रब की तरह आपको ऊपरी होंठ के बालों को जड़ से खत्म करता है।आइए जानते है इसको बनाने के लिए जरूरी साम्रगी  और विधि,

1 चम्मच शहद,1 चम्मच दही और एक चुटकी हल्दी इसे बनाने के लिए दही, शहद और हल्दी को एक साथ मिलाएं। इस मिश्रण से होंठ की मालिश करें जिससे  लगभग 15 मिनट तक इंतजार करें। इसे ठंडे पानी से धो लें।

हल्दी और दूध का मिश्रण भी अनचाहे बालों के लिए फायदेमंद होता है। इसको बनाने के लिए हल्दी पाउडर और दूध के साथ मिलाएं और इसे अनचाहे बालों की जगह पर लगाएं, आधे घंटे तक इंतजार करें दें। सूखने के बाद धीरे से रगड़ें और धो लें।

इस समस्या के उपाय के लिए आप चाहे तो अंडे का भी इस्तेमाल भी कर सकते है अंडे के सफेद हिस्‍से में जिलेटिन जैसी बनावट होती है, जिसका इस्तेमाल स्‍किन की अनचाहे बाल को हटाने में काम करता है।अंडे का सफेद हिस्‍सा लेकर,कॉर्नफ्लोर के साथ लेकर चीनी मिलाएं इसको बनाने के लिए अंडे के सफेद भाग को कॉर्नफ्लोर और चीनी के साथ मिलाएं। अनचाहे बालों को निकलने के लिए लगाएं। इसे  सूखने दें इससे मन चाहे लाभ मिलते हैं।

यह भी पढ़े:चिया सीड्स: इसके सेवन से डायबिटीज़ रोगियों को मिलते है लाभ